—दूसरे sunday को प्रत्येक महीने में ब्लाक कांग्रेस की बैठक होगी
वाराणसी,04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों ने तैयारियों के साथ पार्टी संगठन की मजबूती और बूथ स्तर पर संगठन को खड़ा करने पर जोर दिया है. कांग्रेस की महानगर इकाई ने भी आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी संगठन की मजबूती के लिए सृजन समीक्षा व मासिक बैठक शुरू कर दी है.
Saturday को महानगर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक मैदागिन स्थित महानगर कार्यालय राजीव भवन में हुई. बैठक में महानगर कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि पार्टी के निर्देश पर महानगर के 13 ब्लॉक 50 मंडल एवं 100 वार्डों में कमेटी बना दी गई है. अब बूथ स्तर पर कमेटी गठित करने के लिए तैयारी है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक महीने के पहले sunday को महानगर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक होगी. दूसरे sunday को प्रत्येक महीने में ब्लाक कांग्रेस की बैठक होगी . जिसमें मंडल कमेटी के साथ ही वार्ड कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे . बैठक में आसमा फातिमा को महानगर अध्यक्ष ने कांग्रेस में शामिल करा सदस्यता ग्रहण कराया. बैठक में डॉ राजेश गुप्ता, सतनाम सिंह, अरुण सोनी, वकील अंसारी ,रमजान अली, मयंक चौबे,वसीम अंसारी,शशि सोनकर, मुहम्मद यासीन राइन आदि की उपस्थिति रही.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
महिला वनडे वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया
कफ सिरप गड़बड़ी: अशोक गहलोत ने सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया, जांच की मांग की
अबरार अहमद ने शिखर धवन को लेकर की विवादित टिप्पणी
कफ सिरप को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी, तुरंत इस्तेमाल बंद करने की अपील
नेपाल: प्राकृतिक आपदाओं में 52 लोगों की मौत