नालंदा, 11 अप्रैल . बीते दिन गुरुवार को नालंदा में आकाशीय बिजली गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई थी. इस जनहानी पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतकों के आश्रितों को आज आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा 4,00,000 (चार लाख रुपये) की अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान की गई है.
यह सहायता राशि मृतक के परिजनों को चेक के माध्यम से सौंपी गई.तूफान के कारण जिले में भारी नुकसान हुआ है. कई स्थानों पर पेड़ गिरने से बिजली के तार, पोल एवं ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके साथ ही मुख्य एवं ग्रामीण सड़कों पर गिरे वृक्षों के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया था. स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए गिरे हुए पेड़ों को हटाने का कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ किया गया है, ताकि विद्युत आपूर्ति बहाल हो सके एवं आवागमन सामान्य हो.
तूफान से नालंदा जिले के कई प्रखंडों में किसानों की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है. खेतों में लगी फसलें या तो तेज आंधी से झड़ गई हैं या जलभराव के कारण खराब हो गई हैं. इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय जांच कर कृषि विभाग के पदाधिकारियों द्वारा नुकसान का आकलन कर आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है.इस भीषण तूफान के कारण जिले भर में गृह क्षति का आकलन जिला प्रशासन के टीम द्वारा किया गया जहां पीड़ित परिवारों के बीच आपदा प्रबंधन के तहत पॉलोथीन सीट्स का वितरण किया गया है.
—————
/ प्रमोद पांडे
You may also like
राजस्थान में कार ने रौंदी बाइक, एक ही परिवार के चार की मौत
पति-पत्नी ने दो बेटियों और बेटे का गला काट की हत्या, खुद ने हाथ की नस काट पीया जहर
दहेज प्रथा रोकने के लिए की अनूठी पहल: बेटियों की शादी एक रुपये में की थी, अब बेटे की शादी में भी एक रुपया ही लिया
Yamaha RX100 Comeback in 2025: What to Expect from the Iconic Bike's Return
लिंगायत-वोक्कालिगा नाराज, मुस्लिम आरक्षण पर रार, कर्नाटक जातीय जनगणना रिपोर्ट में ऐसा क्या जिस पर मचा है घमासान