काठमांडू, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . भारत ने नेपाल के स्टार्ट अप्स स्थापित करने वाले युवा उद्यमियों को तकनीकी एवं व्यावसायिक दक्षता के लिए प्रशिक्षण एवं सहायता के लिए एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम शुरू किया है.
काठमांडू स्थित Indian दूतावास के तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ‘आईएन-स्पैन’ (IN-SPAN) नामक प्लेटफ़ॉर्म ने नेपाली स्टार्ट अप उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.
दूतावास के तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस पहल का उद्देश्य रूपांतरणकारी (ट्रांसफ़ॉर्मेटिव) विचार रखने वाले नेपाली उद्यमियों को सीमापार (क्रॉस-बॉर्डर) कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्रदान करना है. इसमें नेपाल और भारत के स्टार्टअप्स को आपस में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
भारत-नेपाल स्टार्टअप पहलों की पिछली सफलताओं को आगे बढ़ाते हुए, आईएन-स्पैन नेपाली स्टार्टअप्स को भारत के शीर्ष इनोवेशन केंद्रों में से एक में परामर्श, प्रशिक्षण और उद्योग से जुड़ा अनुभव (इंडस्ट्री एक्सपोज़र) प्राप्त करने का अवसर दे रहा है.
Indian दूतावास के तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक आईआईटी मद्रास में 8 सप्ताह का पूर्ण वित्तपोषित प्रशिक्षण और नवान्वेषण कार्यक्रम संचालित करेगा. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले उद्यमियों को विशेषज्ञों का मार्गदर्शन, प्रायोगिक सीखने का अनुभव, और इंटर्नशिप के अवसर प्राप्त होंगे.
कार्यक्रम के लिए आवेदन 1–15 नवंबर 2025 तक खुले रहेंगे. इच्छुक उद्यमी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like

Weekend Ka Vaar LIVE: सलमान ने नीलम, फरहाना और कुनिका पर निकाला गुस्सा, अभिषेक और मृदुल पर फूटा बम

बिहार चुनाव: चुनाव आयोग पर अब क्या बोले तेजस्वी

भारत ने 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान के तहत हासिल किए 3 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

चार्ली किर्क की पत्नी एरिका बोलीः 'अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मेरे पति जैसे'!

मोगा : बाबा खाटू श्याम जन्मोत्सव पर विशाल कलश और निशान यात्रा, शामिल हुए हजारों श्रद्धालु





