शहडोल, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शिक्षा विभाग के अंतर्गत रंगाई-पुताई के नाम पर वित्तीय घोटाला सामने आया है। महज 24 लीटर आयल पेंट के काम के लिए तीन लाख से अधिक की मजदूरी का भुगतान दर्शाते हुए फर्जी बिल पास किए गए हैं। मामला जिले के ब्यौहारी विकासखंड के हाईस्कूल संकदी और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निपनिया से जुड़ा है। बिल की प्रति सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला कलेक्टर तक पहुंचा। उन्होंने तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) से जवाब-तलब करते हुए राशि वसूली और जांच के आदेश दिए हैं।
दोनों स्कूलों की रंगाई-पुताई के बिल शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। बिलों में दिखाया गया है कि इन स्कूलों में सिर्फ 4704 रुपये का 24 लीटर पेंट पोतने के लिए 443 मजदूर और 215 कारीगर लगे। इस पेंट को पोतने का 3.38 लाख खर्च का भुगतान किया गया। इनमें हाईस्कूल संकदी में केवल चार लीटर पेंट (784 रुपये) के लिए 168 मजदूर और 65 मिस्त्री दिखाए गए, जिनकी मजदूरी 1.06 लाख रुपये दर्शाई गई। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निपनिया में 20 लीटर पेंट के लिए 275 मजदूर और 150 मिस्त्री का भुगतान 2.31 लाख रुपये किया गया। दोनों मामलों में सुधाकर कंस्ट्रक्शन नामक ठेकेदार शामिल है और 5 मई, 2025 की तिथि वाले बिलों पर अधिकारियों और प्राचार्यों के हस्ताक्षर और सरकारी मुहरें लगी हैं।
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है और जिन अधिकारियों ने मंजूरी दी है, उनसे वसूली और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अन्य स्कूलों के खर्चों की भी जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं, डीईओ फूल सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।————————–
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
बर्मिंघम टेस्ट : मैच पर भारत की पकड़ मजबूत, 608 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 72 पर गंवाए तीन विकेट
ये कैच नहीं मैच छोड़ा... एक खिलाड़ी ने कर दी इतनी बड़ी गलती, अब पछता रहे होंगे सारे अंग्रेज
बांदा में तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी को मारी गोली, 850 रुपये के लिए फायरिंग, मामले में पुलिस चुप
प्रशासन से मिलकर शांति व्यवस्था रखें कायम : कमेटी
काशी-सारनाथ को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने की तैयारी तेज, बस अड्डों पर अपडेट होंगे टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर: सुभाशीष पांडा