Next Story
Newszop

मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत

Send Push

image

image

फारबिसगंज/अररिया, 13 अप्रैल .अररिया मंडल कारा में एक विचाराधीन कैदी की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक अररिया प्रखंड के जमुआ पंचायत के वार्ड संख्या 14 निवासी मिथिलेश राम है.

बताया जा रहा है की मृतक टीबी और जॉन्डिस की बीमारी से पीड़ित था. मृतक की पत्नी रूपा देवी ने बताया कि शनिवार को जब वे जेल में मिलने गई थीं तब उस समय मिथिलेश ठीक दिखा रहे थे. उन्होंने पत्नी से कहा था कि वे जल्द ही घर लौटेंगे. उन्होंने पत्नी को चिंता न करने की बात भी कही थी लेकिन अगले ही दिन रविवार की अहले सुबह मिथिलेश की तबीयत अचानक बिगड़ी. उन्हें तुरंत अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया. जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद अररिया जेल प्रशासन ने उनके मौत की सूचना परिजनों दी.

इस घटना के संदर्भ में अररिया कारागार अधीक्षक सुजीत कुमार झा ने बताया कि मिथिलेश कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे. उन्हें जॉन्डिस, टीबी और फेफड़ों में पानी भरने की समस्या थी. उनका उपचार चल रहा था मंडल कारा के अस्पताल में और उन्हें बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच भागलपुर भी भेजा गया था. वही, इस मामले में जेल प्रशासन ने परिजनों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

—————

/ Prince Kumar

Loving Newspoint? Download the app now