फारबिसगंज/अररिया, 13 अप्रैल .अररिया मंडल कारा में एक विचाराधीन कैदी की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक अररिया प्रखंड के जमुआ पंचायत के वार्ड संख्या 14 निवासी मिथिलेश राम है.
बताया जा रहा है की मृतक टीबी और जॉन्डिस की बीमारी से पीड़ित था. मृतक की पत्नी रूपा देवी ने बताया कि शनिवार को जब वे जेल में मिलने गई थीं तब उस समय मिथिलेश ठीक दिखा रहे थे. उन्होंने पत्नी से कहा था कि वे जल्द ही घर लौटेंगे. उन्होंने पत्नी को चिंता न करने की बात भी कही थी लेकिन अगले ही दिन रविवार की अहले सुबह मिथिलेश की तबीयत अचानक बिगड़ी. उन्हें तुरंत अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया. जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद अररिया जेल प्रशासन ने उनके मौत की सूचना परिजनों दी.
इस घटना के संदर्भ में अररिया कारागार अधीक्षक सुजीत कुमार झा ने बताया कि मिथिलेश कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे. उन्हें जॉन्डिस, टीबी और फेफड़ों में पानी भरने की समस्या थी. उनका उपचार चल रहा था मंडल कारा के अस्पताल में और उन्हें बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच भागलपुर भी भेजा गया था. वही, इस मामले में जेल प्रशासन ने परिजनों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
—————
/ Prince Kumar
You may also like
टैरिफ वॉर की चिंता घटने से ग्लोबल मार्केट में जोरदार तेजी के संकेत, एशियाई बाजारों में भी मजबूती का माहौल
Video viral: बेटी की शादी का दहेज देखकर ही फटी रह गई आंखे, परिवार के हर सदस्य को मिला हैं पंसद का गिफ्ट, वीडियो हो रहा वायरल
अमेरिकन टेक फर्म यूएसटी ने भारत में किया विस्तार, बेंगलुरु में खोला नया ऑफिस
How to Check JEE Main 2025 Result: Step-by-Step Guide and Official Websites
एसएडीसी ने कांगो सैनिकों के साथ संयुक्त सैन्य अभियान के दावों को खारिज किया