Next Story
Newszop

छिंदवाड़ाः मंत्री राकेश सिंह ने की जिले के प्राकृतिक खेती करने वाले प्रगतिशील कृषकों से चर्चा

Send Push

छिन्दवाडा, 4 अप्रैल . पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने शुक्रवार को छिंदवाड़ा जिले के दौरे के दौरान जिले के प्राकृतिक खेती करने वाले उन्नतशील कृषकों से चर्चा की. इस दौरान सांसद विवेक बंटी साहू, विधायक कमलेश प्रताप शाह, शेषराव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधी, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, उप संचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह, उप संचालक पशुपालन डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

प्रभारी मंत्री सिंह ने ज़िले के प्रगतिशील प्राकृतिक कृषक राहुल कुमार वसूले, ग्राम भुमका के पूरन लाल इनवाती, संजय गुप्ता, बलवीर चंद्रवंशी, सुषमा शर्मा, लक्ष्मी घाघरे, इंगले से चर्चा कर किसानों द्वारा किये जा रहे प्राकृतिक खेती के उत्पादों और उनके विपणन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं किसानों के कार्यों और उनकी उद्यमशीलता को सराहा. प्रत्येक किसान से चर्चा कर विस्तृत जानकारी ली. प्रभारी मंत्री ने प्राकृतिक खेती को मानव स्वास्थ, मृदा स्वास्थ और पर्यावरण के लिए अत्यंत लाभदायक बताया.

मंत्री सिंह ने जिले को दी 32 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने आज प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में छिंदवाड़ा जिले को लगभग 33 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी. इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए बनाए गए नवनिर्मित विज्ञान भवन का फीता काटकर शुभारम्भ भी किया और विद्यार्थियों को बधाई दी. इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों की मांग पर प्रभारी मंत्री सिंह ने पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने की घोषणा भी की.

प्रभारी मंत्री सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें जल और पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया और उनसे बेहतर शिक्षा अर्जन के साथ ही सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के प्रति जवाबदेह बनने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि भविष्य की बागडोर युवाओं के हाथ में है. हम सभी को मिलकर जल को बचाने और इसके लिए सभी को प्रेरित करने का कार्य करना है. हर व्यक्ति अपनी भूमिका का निर्वहन करेगा, तब ही मिलकर भविष्य की चुनौतियों से निपटा जा सकता है. उन्होंने महाविद्यालय के सभी युवाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और प्रधानमंत्री मोदी के 2047 के भारत के सपने को पूरा करने में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now