नई दिल्ली, 5 नवंबर . शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत के भाई और पार्टी विधायक सुनील राउत द्वारा महिला उम्मीदवार सुवर्णा करंजे पर की गई अपमानजनक टिप्पणी का राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
मंगलवार को आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने एक्स पोस्ट में कहा कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता सुनील राउत द्वारा महिला उम्मीदवार सुवर्णा करंजे पर की गई अपमानजनक टिप्पणी न केवल अस्वीकार्य है बल्कि संविधान में वर्णित समता और समानता की भावना के विपरीत भी है. इस घटना के बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया जाना एक आवश्यक कदम है, ऐसे बयान चुनावी माहौल को दूषित करते हैं और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग इस बयान का स्वतः संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक से अनुरोध करता है कि वे इस मामले पर सख्त कार्रवाई करें एवं तीन कार्य दिवसों के भीतर आयोग को विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट भेजें.
उल्लेखनीय है कि सुनील राउत ने एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान ‘बकरी’ शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसे लेकर विवाद शुरू हुआ. उन्होंने उपस्थिति लोगों से हिंदी में बात करते हुए कहा था कि चुनाव की शुरुआत होने पर मैं देख रहा था कि मेरे सामने कौन खड़ा होने जा रहा है. उम्मीदवार टक्कर का होना चाहिए लेकिन किसी की मेरे सामने आने की हिम्मत नहीं हुई.
—————
/ विजयालक्ष्मी
You may also like
ली छ्यांग ने सातवें चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया
मथुरा में ब्रजरज उत्सव का आयोजन, सांसद हेमा मालिनी ने बताई उत्सव की विशेषता
चीनी वायु सेना का जे-35ए लड़ाकू विमान 'एयर शो चाइना' में पहली बार सार्वजनिक होगा
छठ पूजा में अगर आप भी यमुना में खड़े होकर देते हैं अर्घ्य तो हो जाइए सतर्क, गंभीर बीमारियों का है खतरा
IPL 2025: मेगा ऑक्शन की तारीख का हुआ ऐलान, जान लीजिए कितने खिलाड़ी पर लगेगी बोली