Next Story
Newszop

मप्र में आज से प्रारंभ होगा नीट यूजी का दूसरा राउंड

Send Push

भोपाल, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मेडिकल महाविद्यालयों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए नीट-यूजी काउंसलिंग 2025 का दूसरा आज बुधवार से शुरू हो रहा है। पहले दिन इन पाठ्यक्रमों में महाविद्यालयवार खाली सीटों की सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके साथ ही संशोधित मेरिट लिस्ट और पात्र उम्मीदवारों की सूची भी जारी होगी।

मध्य प्रदेश मेडिकल शिक्षा आयुक्त कार्यालय भोपाल द्वारा जारी समय-सारणी के अनुसार, 11 सितंबर से 14 सितंबर तक उम्मीदवार अपनी नई पसंद भर सकेंगे और चॉइस लॉक कर पाएंगे। यह प्रक्रिया सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है, चाहे वे पहले राउंड में दाखिला ले चुके हों और अपग्रेडेशन चाहते हों। दूसरे राउंड का अलॉटमेंट रिजल्ट 16 सितंबर को घोषित किया जाएगा। इसके बाद 17 सितंबर से 24 सितंबर तक चयनित उम्मीदवारों को अपने अलॉटेड मेडिकल या डेंटल कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

दूसरे राउंड में दाखिला लेने वाले और पहले राउंड से अपग्रेडेशन चुनने वाले उम्मीदवार 17 सितंबर से 27 सितंबर तक एमओपी-अप राउंड के लिए अपनी सहमति दर्ज कर सकते हैं। इसी अवधि में आनलाइन माध्यम से कालेज स्तर पर एडमिशन रद्द कराने या इस्तीफा देने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। उम्मीदवारों के पास 27 सितंबर तक काउंसलिंग, अपग्रेडेशन और प्रवेश की सभी औपचारिकताएं पूरी करने का मौका रहेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now