अररिया, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार में अररिया एसपी कार्यालय और आवास सहित नगर थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर अहले सुबह तीन बजे के करीब बस स्टैंड रोड केनरा बैंक के सामने स्थित एसबीआई के एटीएम सेंटर को गैस कटर से काटकर लूटने का असफल प्रयास किया गया।
एसबीआई के मुख्य कंट्रोल रूम में अहले सुबह सवा तीन बजे एटीएम को गैस काटने का फुटेज देखने के बाद कंट्रोल रूम से मकान मालिक मृगेंद्र मणि को फोन कर सूचना दी गई।जिसके बाद मकान मालिक के द्वारा नगर थाना पुलिस समेत एसपी सहित अन्य अधिकारियों और मित्रों को फोन करके सूचना दी।
मकान मालिक ने जिस समय फोन किया था,उस समय एसबीआई कंट्रोल रूम का दावा है कि अज्ञात चोर गैस कटर से एटीएम काटने का प्रयास किया गया।लेकिन पुलिस की गश्ती गाड़ी समेत पुलिस के त्वरित एक्शन नहीं लेने और विलंब से पहुंचने के कारण पुलिस के पहुंचने से ठीक पहले अज्ञात चोरों को आभास मिल गया और वे अज्ञात चोर मौके से फरार हो गए।चोर अर्टिगा गाड़ी से एटीएम चोरी करने पहुंचा था और एटीएम मशीन को करीबन आधा काट लिया था।पुलिस का कहना है अर्टिगा गाड़ी से चोर आया था और चांदनी चौक मुख्य बाजार होते हुए पूर्णिया की ओर फरार हो गया।
मामले को लेकर मकान मालिक एवं वरिष्ठ पत्रकार मृगेंद्र मणि ने बताया कि सवा तीन बजे के करीबन एसबीआई के कंट्रोल रूम से फोन आया।जिसमें उन्हें बताया गया कि कुछ चोर एटीएम सेंटर में हैं और एटीएम मशीन को गैस कटर से काट रहे हैं।श्री मणि ने बताया कि चूंकि उनका पैतृक आवास कुर्साकांटा प्रखंड में है और वे अपने पैतृक आवास पर थे।जिसके कारण उन्होंने त्वरित नगर थानाध्यक्ष,एसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ अपने मित्रों को फोन किया।लेकिन पुलिस को मौके पर पहुंचने में विलंब हो गई और चोर मौके से फरार हो गए।उन्होंने बताया कि वहां पर तीन सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है और पूरे जिले की सीसीटीवी से निगरानी करने का पुलिस दावा कर रही है।लेकिन स्थानीय सीसीटीवी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में एटीएम काटने की जानकारी नहीं हो पाई।लेकिन सैकड़ों किलोमीटर दूर एटीएम काटने का एसबीआई कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी हो जाती है।बावजूद इसके सूचना देने पर पुलिस त्वरित गति से कार्य नहीं करती है।फलस्वरूप चोर भागने में कामयाब हो जाते हैं।उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया और कहा कि कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में चौबीस घंटे निगरानी के लिए पुलिस अधिकारियों और बलों की प्रतिनियुक्ति है,लेकिन प्रतिनियुक्त अधिकारी किस तरह काम करते हैं,सहज अनुमान लगाया जा सकता है।
वहीं मौके पर पहुंचे डायल 112 और पुलिस की गश्ती गाड़ी से पहुंचे पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्ष मनीष कुमार का कहना है कि चोर अर्टिगा गाड़ी से पहुंचा था और पुलिस का आने से पहले वे फरार हो गए।चोर गाड़ी लेकर चांदनी चौक मुख्य बाजार होते हुए जीरो माइल होकर पूर्णिया फोरलेन सड़क से फरार हो गए।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
सौरभ कालिया: कारगिल युद्ध के 'गुमनाम हीरो' के पिता 26 साल बाद आज तक किस बात की लड़ाई लड़ रहे हैं
रात के अंधेरे में चीखती दीवारें! वायरल डॉक्यूमेंट्री में जानिए नाहरगढ़ किले का वो भयानक राज जो आज भी लोगों को डरा देता है
प्रधानमंत्री मोदी ने तूतीकोरिन में किया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन
बरेली में सपा नेताओं की दबंगई कैमरे में कैद, व्यापारी को सड़क पर पीटा, वायरल हुआ वीडियो
चलती ट्रेन में लाइव गुंडागर्दी, बेल्ट और डंडे से छात्रों और यात्रियों की पिटाई, दरभंगा के सिसो हाल्ट पर उपद्रवियों का तांडव