रायपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्व सचिव रीना बाबा साहब कंगाले ने आज रविवार को जिले के अभनपुर विकासखंड के ग्राम छछानपैरी में डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नम्रता जैन, अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह, एसडीएम रवि सिंह तथा तहसीलदार सीता शुक्ला उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान सचिव ने खेतों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे शासन की महत्वपूर्ण पहल है, जिसके जरिए किसानों की वास्तविक फसल का सटीक रिकॉर्ड तैयार होगा। इससे भविष्य में फसल बीमा, मुआवजा और विभिन्न केंद्र-राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराया जा सकेगा।
राजस्व सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वेक्षण कार्य पूरी पारदर्शिता और शुद्धता के साथ किया जाए तथा किसानों को प्रक्रिया की सही जानकारी दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल तकनीक के उपयोग से फसल सर्वेक्षण अधिक भरोसेमंद बनेगा और किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
खड़गे के बयान पर भड़के किसान नेता, बोले-किसानों की बात सुनते तो सत्ता में होते
'भ्रष्टाचार के जनक से मिले हैं', लालू-रेड्डी की मुलाकात पर ललन सिंह ने कसा तंज
राजस्थान: हंगामे के बीच मत्स्य क्षेत्र संशोधन विधेयक पास, सदन में जमकर लगे नारे
भारत और इजरायल के बीच द्विपक्षीय निवेश समझौता हुआ, दोनों देशों के बीच व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी भी चमकी — 22 कैरेट सोना 1 लाख के करीब