जैसलमेर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जैसलमेर में दशहरा के अवसर पर शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में रावण दहन का आयोजन किया गया. शाम 7 बजे जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने रिमोट के जरिए रावण दहन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. शाम सात बजते ही कलेक्टर प्रताप सिंह ने रिमोट से आग लगाकर रावण दहन किया, लेकिन रिमोट के बावजूद रावण का पुतला नहीं जल सका. रावण से पहले ही कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले जलने लगे. इस दौरान आतिशबाजी वाले ने रावण के पुतले को आग लगाकर जलाया. इसके बाद दो मिनट के भीतर ही रावण का पुतला भारी भीड़ के सामने धराशायी हो गया. रावण दहन के दौरान भव्य आतिशबाजी की गई जो आधा घंटे तक चली जिसमें लोगों ने काफी लुत्फ लिया.
नगरपरिषद कमिश्नर लजपाल सिंह ने कहा कि दशहरा केवल बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन भी है जो शहरवासियों को एक साथ जोड़ता है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद ने स्टेडियम में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के सभी इंतजाम किए थे. जिसने शहरवासियों को रोमांच और उत्साह से भर दिया. इस बार रावण का पुतला 45 फीट ऊंचा था, जबकि मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले 40-40 फीट के विशालकाय बनाए गए थे.
पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित होए कार्यक्रम में भारी भीड़ शामिल हुई. परिवार, बच्चे और छात्र जय श्रीराम के जयकारों के बीच करीब आधा घंटे तक रंग-बिरंगी आतिशबाजी का आनंद लेते रहे. भीड़ ने हर पल को उत्साह और उमंग के साथ देखा.
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर
You may also like
नीतीश रेड्डी ने लपका बवाल कैच, देखकर मोहम्मद सिराज की आंखें फटी रह गई, वायरल हुआ वीडियो
ग़ज़ा की शांति योजना पर हमास की प्रतिक्रिया के बाद क़तर ने ये कहा
एसीबी केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच करने के बाद कर सकती है चालान पेश-हाईकोर्ट
बाबा वांगा की भविष्यवाणियाँ: 2025 के अंतिम तीन महीनों में चार राशियों के लिए शुभ संकेत
77 वर्षीय व्यक्ति ने 20 साल की मेहनत से जीती लॉटरी, मिली 40 लाख की रकम