– स्थानीय कलाकारों को मिलेगा एक्टिंग का मौका, काजरा और चिमटीपुर के होम स्टे दिखेंगे स्क्रीन पर
छिन्दवाडा, 10 अप्रैल . मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की पहल और जिला प्रशासन के सहयोग से तामिया-पातालकोट सहित जिले के अन्य दर्शनीय स्थलों पर दो तेलगु फिल्मों की शूटिंग होने जा रही है. दोनों फिल्मों की शूटिंग के लिए लोकोशन तय हो चुकी हैं और प्रशासन से अनुमति के बाद अगले सप्ताह तेलगू कलाकार छिंदवाड़ा आएंगे और करीब 25 दिनों तक शूटिंग में भाग लेंगे. इन फिल्मों में 150 से अधिक स्थानीय कलाकारों व तकनीकि युवाओं का सहयोग लिया जाएगा, जिससे रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे.
शूटिंग की अनुमति का पत्र जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार ने गुरुवार को आरबीजी मूवीज के महाप्रबंधक पुरषोत्तम भारद्वाज को प्रदान किया. इस अवसर पर्यटन प्रबंधक गिरीश लालवानी भी उपस्थित थे.
जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत ने बताया कि कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार, एडीएम केसी बोपचे के विशेष प्रयासों से दोनों फिल्मों की शूटिंग की अनुमति रिकार्ड समय में प्रदान की गई है. दोनों फिल्मों की 80 प्रतिशत शूटिंग तामिया-पातालकोट और चिमटीपुर सहित अन्य स्थलों पर होगी. जिला प्रशासन ने फिल्म बनाने वाली टीम को जिले में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित होम स्टे में शूटिंग के लिए अनुरोध किया, इस पर पर्यटन ग्राम काजरा और चिमटीपुर के होम स्टे भी शूटिंग की लोकेशन में शामिल किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि दोनों तेलगु फिल्मों में कार्य करने के लिए करीब 30 कलाकार हैदराबाद से आएंगे और 150 से अधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाकर फिल्मों से जोड़ा जाएगा. मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों के प्रचार के साथ मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति 2025 का मुख्य उद्देश्य राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाना तथा फिल्म निर्माण संबंधी आधारभूत ढांचे में निवेश आकर्षित करना है.
तोमर
You may also like
अंबेडकर और अनुयायी – हिन्दुस्थान समाचार
छत्तीसगढ़ के बस्तर से लगे तेलंगाना के अनूठे मंदिर में हनुमानजी की पत्नी सूर्य पुत्री सुवर्चला के साथ की जाती है पूजा
Chanakya Niti: महिला को संतुष्ट करने के लिए पुरुषों में होनी चाहिए ये गुण.. फिर स्त्री सब कुछ देने को हो जाती है तैयार ㆁ
दूल्हे ने 600 बारातियों के साथ की शादी की तैयारी, लड़की के परिवार ने उठाया बड़ा कदम
ट्रंप का 'टैरिफ़ वॉर' भारत के लिए एक बड़ा मौक़ा है या चुनौती?