गुवाहाटी, 19 अप्रैल . बशिष्ठ पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर साउकुची इलाके में छापेमारी कर एक महिला ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान सजिदा बेगम (32), पत्नी मोहम्मद अजिजुर हक, निवासी थाना अलगापुर, जिला हैलाकांदी के रूप में हुई है.
पुलिस ने महिला के पास से कुल 278.38 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की है, जो चार साबुन के डब्बों और 13 प्लास्टिक पैकेटों में रखी गई थी. इसके अलावा उसके पास से 1,49,500 रुपये नगद और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया.
अभियान के दौरान पुलिस ने आरोपित महिला के फाटाशील आमबारी थाना क्षेत्र के दतालपारा, नतून बस्ती स्थित किराए के घर में भी तलाशी ली, जहां से 1800 खाली वायलें और 100 खाली साबुनदानी के डब्बे बरामद किए गए.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
अमेरिका छोड़ो, भारत पर दांव लगाओ... टैरिफ वॉर के बीच इस दिग्गज एक्सपर्ट ने क्यों किया यह ऐलान?
अजमेर दरगाह में मंदिर होने के दावे पर सुनवाई अब 31 मई को
रेलवे में बिना पेपर के टीटीई बनी लड़की, 5 साल से कर रही थी नौकरी, लेकिन एक कार्ड ने मेहनत पर फेरा पानी ⑅
जम्मू : प्रधानमंत्री कुसुम योजना से किसानों को मिल रही सोलर पंपों की सुविधा
'दोनों की राजनीति अलग', उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने की चर्चा पर बोले अंबादास दानवे