Top News
Next Story
Newszop

दिल्ली में अगले 10 दिनों तक प्रदूषण बढ़ने का अनुमान, रोकथाम और निगरानी के लिए 588 टीमें तैनात

Send Push

नई दिल्ली, 5 नवंबर . दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में 33 विभागों के साथ प्रदूषण की रोकथाम को लेकर बैठक की. उन्होंने कहा कि पर्यावरण वैज्ञानिकों के मुताबिक राजधानी में अगले 10 दिन तक प्रदूषण बढ़ने वाला है. ऐसे में प्रदूषण की रोकथाम के लिए सभी विभागों को सतर्क किया है. 6 नवंबर से 6 दिसंबर 2024 तक खुले में कोई आग ना जलाए, इसके लिए एंटी ओपन बर्निंग अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए 588 टीमों का गठन किया गया है.

गोपाल राय ने कहा कि दिवाली के बाद दिल्ली और उत्तर भारत के राज्यों में एक्यूआई का स्तर 300-400 बना हुआ है लेकिन एक्सपर्ट का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में मौसम प्रतिकूल हो रहा है, तापमान कम हो रहा है. ऐसे में एक्यूआई का स्तर बढ़ने पर कैसे विंटर एक्शन प्लान के नियमों को दिल्ली में लागू किया जाए, इसके लिए दिल्ली के 33 विभागों के साथ बैठक की गई. इस बैठक में अभी तक प्रदूषण रोकने के लिए किए गए कार्रवाई की समीक्षा की गई और आने वाले दिनों में कैसे सक्रियता और सतर्कता से प्रदूषण पर लगाम लगाकर रखी जाए, इस पर चर्चा की गई.

पर्यावरण मंत्री ने बताया कि सभी विभागों से कहा गया है कि वह प्रदूषण के रोकथाम के लिए काम कर रही अपनी-अपनी टीमों के साथ भी बैठक करें और अगले 10 दिन तक उन्हें भी अलर्ट रखें. दिल्ली में धूल प्रदूषण, व्हीकल पॉल्यूशन समेत अन्य प्रदूषण की रोकथाम का अभियान चलाया जा रहा है. पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली में खुले में कूड़ा या अन्य सामग्री जलाने पर प्रतिबंध लगाने के लिए 6 नवंबर से 6 दिसंबर तक एन्टी ओपेन बर्निंग अभियान चलाया जाएगा. कल से इस अभियान में दिल्ली नगर निगम, रेवेन्यू विभाग, एनडीएमसी, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी, इरिगेशन फ्लड डिपार्टमेंट डीएसआईडीसी की 588 टीमें अलग-अलग लगाई जा रही हैं. ये टीमें फील्ड में आग की घटनाओं को रोकने का काम करेंगी.

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली के अंदर नाइट ड्यूटी करने वाले सुरक्षा गार्ड को हीटर दिया जाएगा, ताकि वे ठंड से बचने के लिए आग न जलाएं. इसके लिए सभी सरकारी व प्राइवेट एजेंसियों को आदेश दिया गया है. 500 वर्ग मीटर से अधिक की निर्माण साइट पर नाइट में काम करने वालों को भी हीटर देना अनिवार्य होगा. 300 वर्ग मीटर साइट पर भी यह आदेश जारी किया जाएगा. सड़क से उड़ने वाली धूल को रोकने के लिए 68 एंटी स्मॉग गन अलग-अलग जगहों पर लगाई गई हैं. ऊंची इमारतों पर 146 एंटी स्मोक गन लगाई गई हैं. 200 मोबाइल एन्टी स्मोग गन दिल्ली में अलग-अलग स्थान और हॉटस्पॉट पर पानी के छिड़काव के लिए लगाई गई हैं.

पर्यावरण मंत्री ने आगे बताया कि धूल से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए एंटी डस्ट अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न टीमों ने 7927 निर्माणाधीन साइटों का निरीक्षण किया, जिसमें 428 साइट पर लापरवाही पाई गई. उसके बाद संबंधित विभाग द्वारा 63 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

गोपाल राय ने कहा कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई हो रही है. 76,558 वाहनों का चालान किया गया है. 3248 पुरानी गाड़ियों को जब्त किया गया है. 3258 एकड़ में बायो डीकंपोजर का छिड़काव किया जा चुका है, जिससे कि पराली ना जलानी पड़े.

राय ने कहा कि दिल्ली में अगले 10 दिन में प्रदूषण बढ़ने वाला है. उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से अपील करना चाहता हूं कि वह दिल्ली में आर्टिफिशियल रेन हेतु एनओसी दिलाने के लिए एक बैठक बुलाएं. प्रदूषण की रोकथाम के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा.

—————

/ कुमार अश्वनी

Loving Newspoint? Download the app now