नई दिल्ली, 14 अप्रैल . ओलंपियन मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला ने सोमवार को चीन के मकाऊ में आईटीटीएफ विश्व कप में अपने ग्रुप चरण के पहले मैच में जीत हासिल की.
ग्रुप 16 में शामिल विश्व की 30वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने न्यू कैलेडोनिया की मेलिस गिरेट को 4-0 (11-1, 11-2, 11-6, 11-4) से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की. भारतीय खिलाड़ी का सामना अपने अंतिम ग्रुप चरण के मैच में ब्राजील की विश्व की 23वें नंबर की खिलाड़ी ब्रूना ताकाहाशी से होगा.
ग्रुप 9 में विश्व की 34वें नंबर की खिलाड़ी श्रीजा ने ऑस्ट्रेलिया की कॉन्स्टेंटिना साइहोगियोस को 3-1 (11-9, 11-4, 11-8, 6-11) से हराया. विश्व की 13वें नंबर की खिलाड़ी रोमानिया की बर्नडेट स्ज़ोक्स ग्रुप की तीसरी खिलाड़ी हैं.
मनिका और श्रीजा टूर्नामेंट में केवल दो भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. कोई भी भारतीय पुरुष पैडलर इस इवेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया. टूर्नामेंट में दो चरण शामिल हैं. स्टेज 1 में, 48 खिलाड़ियों (पुरुष और महिला दोनों एकल में) को तीन के 16 समूहों में विभाजित किया जाता है.
स्टेज 1 में मैच चार गेम के होते हैं, जिसमें जीत-हार के अनुपात के आधार पर अंतिम रैंकिंग होती है. प्रत्येक समूह का विजेता स्टेज 2 के लिए क्वालीफाई करेगा, जिसमें नॉकआउट ड्रॉ होगा.
नॉकआउट चरण में बेस्ट-ऑफ-सेवन गेम फिक्स्चर होंगे.
—————
दुबे
You may also like
पेट को नेचुरली क्लीन करते हैं ये सुपर फूड्स. इन्हें खाकर आप भी कहेंगे – पेट सफा, हर रोग दफा
ये फूल गांठ को गलाता है, कैंसर ठीक करता है, कुबड़ापन करता है दूर। जानिए और भी फायदे
अर्शदीप सिंह की एक गेंद ने विलेन बनते युजवेंद्र चहल को बना दिया हीरो, सपने में भी नहीं सोचा था ऐसा
महाराष्ट्र की लोकल बॉडी के अध्यक्षों को अब हटा सकेंगे सदस्य, फडणवीस कैबिनेट का बहुत बड़ा फैसला, जानें
'बीवी का हक चाहिए तो इस्लाम कबूल करो', पीड़िता ने खोला अशरफ की 13 साल की करतूतों का 'काला चिट्ठा'