Next Story
Newszop

स्वास्थ्य विभाग टीम ने अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर मारा छापा, अनुपस्थित डाक्टराें व कर्मचारियों में मचा हड़कम्प

Send Push

कानपुर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आरपी मिश्रा द्वारा पतारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लिया गया। इस दौरान तीन नियमित एवं तीन संविदा चिकित्साधिकारी, 15 नियमित कर्मचारी एवं 12 संविदा कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। इस पर समस्त अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने और एक दिन का वेतन अवरूद्ध करने के भी निर्देश दिये गये।

इसी तरह उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एसपी यादव द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहरबान सिंह का पुरवा, बिधनू का जायजा लिया गया। जिसमें तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजैनी में भी एक फार्मेसिस्ट अनुपस्थित पाया गया। डीटीसी गुजैनी में भी तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमित कुमार रस्तोगी एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश्वर सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य घाटमपुर का जायजा लिया गया। इस दौरान 62 में से 42 नियमित एवं संविदा अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित मिले। केन्द्र में मौजूद रोगियों से वार्ता (जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, गायनी वार्ड) की गयी। जिसमें किसी व्यक्ति ने पैसा उगाही जैसी कोई शिकायत नहीं करी।

इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरीपाल घाटमपुर का संयुक्त रूप से जायजा लिया गया। जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समेत तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले। समस्त अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने और एक दिन का वेतन अवरूद्ध करने के भी निर्देश दिये गये।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Loving Newspoint? Download the app now