रांची, 04 अप्रैल . प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने आज सुबह झारखंड की राजधानी रांची समेत देशभर में एक साथ 21 स्थानों पर छापा मारा है.निदेशालय की इस बड़ी कार्रवाई से आयुष्मान भारत योजना में की गई गड़बड़ी का खुलासा होने की उम्मीद है. यह कार्रवाई सुबह से रांची के अशोक नगर, पीपी कंपाउंड, एदलहातू, बरियातू, लालपुर और चिरौंदी में चल रही है.
संसद में आयुष्मान भारत योजना पर पेश की चुकी भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट में कहा गया है कि झारखंड में तमाम तरह की धांधली हुई है. इसमें हैरानी जताते हुए यह तक दावा किया गया है कि ‘मुर्दों का इलाज’ कर दिया गया. इस रहस्योद्घाटन पर ईडी ने जांच शुरू की. ईडी ने स्वास्थ्य विभाग और झारखंड स्टेट हेल्थ सोसाइटी से ‘ऐसा करने’ वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी.
स्वास्थ्य विभाग ने कुछ अस्पतालों के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी की सूचना भेजी. ईडी ने इस प्राथमिकी को आर्थिक अपराध सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) के तौर पर दर्ज कर बड़ा एक्शन शुरू किया है. ईडी ने झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल में दो, उत्तर प्रदेश में एक और दिल्ली में भी छापा मारा है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
इतने वोटो से हार रहे केजरीवाल! प्रवेश वर्मा ने दे दिया लिखकर-सदमें में आप ⁃⁃
राशन कार्ड धारकों के लिए नई सुविधाओं की घोषणा
देह व्यापार की सूचना पर पहुंची पुलिस, जब होटल के कमरे खुलवाए तो रह गए दंग; युवक-युवतियां मना रहे थे रंगरेलियां ⁃⁃
रंगीला नवाब वाजिद अली शाह: एक अद्वितीय जीवन की कहानी
8 साल की बहू पर आया 70 साल के ससुर का दिल, दोनों में मिलकर वो किया जो सपने में भी…, ⁃⁃