कोरबा, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले में लगातार जारी बारिश के कारण बांगो बांध और बैराज में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के साथ बड़ी मात्रा में जलकुंभियां भी नदी के प्रवाह में शामिल हो रही हैं, जिससे नगर निगम की जल आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो गई है
नगर निगम कोरबा द्वारा बताया गया है कि सार्वजनिक उपक्रमों को छोड़कर अन्य वार्डों में नियमित जलापूर्ति की जा रही है, लेकिन जलकुंभियों के कारण वाटर फिल्टर प्लांट कोहडिया की कार्यक्षमता पर असर पड़ा है. फिल्टर प्लांट की शोधन क्षमता बढ़ाई गई है, वहीं हसदेव नदी से गिरवा घाट स्थित नए पुल के पास इंटेक वेल के माध्यम से पानी लिया जा रहा है. बारिश के दौरान पानी में घुली मिट्टी और बहकर आई वनस्पतियां फिल्ट्रेशन और पंपिंग सिस्टम में रुकावट पैदा कर रही हैं. फलस्वरूप कई क्षेत्रों में जलापूर्ति में अनियमितता देखी जा रही है. कुछ वार्डों में पानी कम दबाव से आ रहा है, जबकि कुछ स्थानों पर पानी की गुणवत्ता और मात्रा को लेकर नागरिकों की शिकायतें मिल रही हैं.
नगर निगम के जलकार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता राकेश मसीह ने बताया कि “बरसाती पानी के साथ आ रही जलकुंभियां तकनीकी संसाधनों को प्रभावित कर रही हैं. इससे आगे की प्रक्रिया में पानी की अपेक्षित मात्रा नहीं पहुंच पा रही है. फील्ड स्टाफ लगातार व्यवस्था सुधारने में जुटा हुआ है. जैसे ही बरसाती पानी की आवक घटेगी, स्थिति सामान्य हो जाएगी.”
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
ऋषभ पंत की धमाकेदार वापसी तय! रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर से फिर दिखेंगे मैदान पर
चतुर्थी में दोनों दिन चन्द्रोदय, इस कारण 10 अक्टूबर को मनाए करवा चौथ
बेलदा में शिक्षक की पत्नी का झुलता शव मिलने से मचा हड़कंप
Trump Giving AIM Missiles To Pakistan: भारत के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप का एक और कदम, पाकिस्तान को हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें देने जा रहा अमेरिका
Jamnapaar 2 Trailer: नौकरी छोड़ पापा की कोचिंग में किया काम, पर एक हादसे ने 360 डिग्री बदल दी शैंकी की जिंदगी