अगली ख़बर
Newszop

श्रीविश्वकर्मा सेवा संस्थान बड़ोदिया की वार्षिक बैठक संपन्न, सुरेशचंद्र भूराजी बने नए अध्यक्ष

Send Push

बड़ोदिया. श्रीविश्वकर्मा सेवा संस्थान, बड़ोदिया की वार्षिक बैठक मंगलवार को मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई. बैठक के दौरान संगठन के नए पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया. समाज की एकता और विकास को ध्यान में रखते हुए सुरेशचंद्र भूराजी सुथार को संस्थान का नया अध्यक्ष घोषित किया गया.

नवगठित कार्यकारिणी में किशोर शर्मा को उपाध्यक्ष, भूपेश शर्मा को कोषाध्यक्ष, दिनेश शर्मा को सचिव, जबकि हेमंत पी. शर्मा को सामाजिक बर्तन प्रकोष्ठ प्रभारी और बृजमोहन को मंदिर व्यवस्थापक के रूप में नियुक्त किया गया.

बैठक के दौरान निवर्तमान अध्यक्ष लीलाराम शर्मा ने संगठन की उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए नवनियुक्त टीम को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सभी सदस्यों से समाज सेवा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया.

इस अवसर पर मंदिर के विकास कार्यों की समीक्षा की गई और नवनिर्मित कीर्ति स्तंभ की प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर भी विस्तृत चर्चा हुई. कार्यक्रम में हीरालाल शर्मा, मनोहरलाल, प्रवीण धूलजी सुथार, रमेशचंद्र, मनोहर, चंद्रमोहन, जगदीश शर्मा, हेमंत शर्मा, सुमित, विशाल सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें