लखनऊ, 12 अप्रैल . अटल अवासीय विद्यालय की महानिदेशक गज़ल भारद्वाज ने लखनऊ में पत्रकारों को बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में तीन सौ साठ विद्यार्थी का एडमिशन हुआ था और इसमें शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दो सौ अस्सी बच्चों के नए एडमिशन हुए हैं. यह बताना सुखद है कि इस तरह शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कुल छात्रों की संख्या 640 होगी.
महानिदेशक ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय फिलहाल बंद चल रहे है और आगामी 16 अप्रैल, 2025 को पुनः खुलेंगे. अटल आवासीय विद्यालयों में अटल आवासीय समिति बनायी गयी है, जिसमें अनुमोदित संख्या के अनुरूप टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ उपलब्ध है. नए सत्र में छात्र-छात्राओं का उनके गुरूजनों की ओर से भव्य स्वागत किया जायेगा. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शिक्षार्थियों की सुविधाओं का विद्यालय परिवार पूरा ख्याल रखेगा.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
जेब में नहीं बचे पैसे तो जुए के दांव में लगा दी बीवी, जीत गया बड़ा भाई फिर भरी पंचायत में… ㆁ
मधुबनी में पीएम मोदी की जनसभा को लेकर तैयारी जोरों पर, ललन सिंह ने पप्पू यादव पर साधा निशाना
सोशल मीडिया पर दोस्ती का अनोखा अनुभव
इलाके से गायब हो रही थीं बकरी मुर्गियां, लोगों ने देखा तो खिसकी पैरो तले जमीन ㆁ
महंगा पड़ा फेसबुक वाला प्यार, जब दुकान के अंदर मचा हंगामा। देखकर सब हुए दंग ㆁ