धर्मशाला, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला में बीती रात में हुई तेज बारिश के कारण रविवार को कई जगह पर भूस्खलन हुआ है। इसी कड़ी में धर्मशाला-मैक्लोडगंज क्षेत्र में सबसे ज्यादा लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं। इस सड़क पर जोगीवाड़ा के पास खड़ा डंडा मार्ग का एक बड़ा हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आकर बह गया है। लोक निर्माण विभाग ने सुरक्षा को देखते हुए इस मार्ग को दोनों तरफ से बंद कर दिया है।
धर्मकोट रोड स्थित टीपा में एक पर्यटक की खड़ी कार भूस्खलन के कारण करीब 10 फीट नीचे जा गिरी। गनीमत यह रही कि हादसे के समय कार खाली थी। धर्मशाला-मैक्लोडगंज मुख्य मार्ग पर जगह-जगह मलबा और पत्थर गिरने से यातायात प्रभावित हुआ है। प्रशासन जेसीबी मशीनों से मार्ग को साफ करने में जुटा है। उधर मैक्लोडगंज के खड़ा डंडा मार्ग बंद होने से लोगों को धर्मशाला से मैक्लोडगंज जाने के लिए 13 किलोमीटर लंबे बाईपास का सहारा लेना पड़ रहा है। हालांकि, कुछ दोपहिया वाहन चालक जोखिम उठाकर बंद मार्ग से गुजर रहे हैं। स्थिति और चिंताजनक तब हो गई जब धर्मशाला-मैक्लोडगंज बाईपास पर एक निवास स्थल के पास भी लैंडस्लाइड शुरू हो गई। यहां सड़क का एक बड़ा हिस्सा दरकने लगा है। बिजली के खंभे और तार भी खतरे में हैं। विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। खड़ा डंडा रोड पर स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के नीचे भी दोबारा भूस्खलन हुआ है, जिससे भवन को नुकसान का खतरा बढ़ गया है। इस स्थिति में आसपास के निवासियों में भय का माहौल है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
गुलजार की फिल्म 'लेकिन' का संगीत: प्रेम, अकेलापन और यादों की यात्रा
ब्लूफेस की नई प्रेमिका एंजेला ने घर में ली एंट्री
यूपी टी20 लीग: मेरठ मैवरिक्स की धमाकेदार जीत, कानपुर सुपरस्टार्स 86 रन से पराजित
श्रीसंत ने सुनाया 'थप्पड़ विवाद' का इमोशनल किस्सा, बेटी ने हरभजन को देख कह दिया था 'हाय नहीं बोलूंगी'
मेष राशिफल 18 अगस्त 2025: आज का दिन लाएगा नई उम्मीदें और मौके!