जयपुर, 23 अप्रैल . प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में अगले सप्ताह प्रदेश के कई शहरों में हीटवेव चलने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में बाडमेर सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों के दिन के तापमान में बढ़ोतरी तो वहीं मंगलवार रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी सप्ताह राज्य के कुछ भागों में हीट वेव चलने की सम्भावना है. बुधवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 15 से 40 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई. फिलहाल कुछ दिन तापमान में उतार-चढाव का दौर देखने को मिल सकता है.
जयपुर का पारा गिरा
जयपुर के तापमान में गिरावट देखने को मिली है. जयपुर में बुधवार को दिनभर हल्की से मध्यम गति की हवाएं चली. कुछ जगहों धूल के गुब्बार भी देखे गए. जयपुर के दिन के तापमान में 0.3 डिग्री और रात के तापमान में 0.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को जयपुर का तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. जयपुर का अधिकतम तापमान 39.8 और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया.
प्रमुख शहरों का तापमान
बाड़मेर 43.6
श्रीगंगानगर 42.6
जैसलमेर 42.5
वनस्थली 42.1
कोटा 42
चित्तौड़गढ 42
चूरू 41.7
पिलानी 41.7
बीकानेर 41.6
—————
/ राजेश
You may also like
5 KM का खूनी सफर, पूरे शहर में घूम-घूमकर गर्लफेंड समेत 5 की हथौड़े से हत्या ♩
हिंदू बनकर मुस्लिम युवक ने धोखे से की युवती से शादी.. सच सामने आने पर करने लगा प्रताड़ित, आगे जो हुआ… ♩
Health Tips : देसी घी के हैं ऐसे तो कई फायदे लेकिन छोटे बच्चों को ...
एक बच्चे की बलि से मिलेगा छुपा धन… ठीक होगी मां की तबियत.. तांत्रिक के कहने पर किया ये कांड ♩
गोरखपुर में पत्नी ने पति और ननद के रिश्ते पर उठाए सवाल