Next Story
Newszop

हिसार : हरियाणा की इंटरनेशल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने जीता गोल्ड मेडल

Send Push

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लिया हिस्सा, पोस्ट की शेयर

हिसार, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । हाल ही में हैदराबाद में हुई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग

चैंपियनशिप में हरियाणा की इंटरनेशल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने गोल्ड मेडल जीता है। पति

के साथ लंबे समय से चल रहे इस विवाद के बाद स्वीटी बूरा पहली बार रिंग में उतरीं और

मेडल जीता। मूल रूप से जिले के गांव घिराय निवासी स्वीटी बूरा का अपने पति एवं भारतीय

कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के साथ विवाद चल रहा है। हाल ही में हैदराबाद

में हुई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद स्वीटी ने

गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भावुक पोस्ट शेयर किया।

इसमें उन्होंने कहा कि

मेरा ये मेडल उन सभी लड़कियों के नाम है, जो घरेलू हिंसा के खिलाफ खड़ी होकर अपने लिए

आवाज उठाने का साहस रखती हैं। इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा और रोहतक निवासी दीपक हुड्डा की शादी लगभग तीन

साल पहले हुई थी। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में केस भी दर्ज

करा रखा है। तलाक का मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है। स्वीटी और दीपक इस वक्त भाजपा

में है। दीपक ने महम सीट से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव हार गए थे वहीं

स्वीटी बरवाला सीट से टिकट मांग रही थीं लेकिन भाजपा ने इनकार कर दिया।

यह चैंपियनशिप हाल ही में हैदराबाद में हुई थी। एलीट वुमन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप

में स्वीटी बूरा ने फाइनल मुकाबले में रेलवे की अलफिया पठान को 5-0 से हराकर स्वर्ण

पदक पर कब्जा किया। सेमीफाइनल में स्वीटी ने ऑल इंडिया पुलिस टीम की बबीता को भी

5-0 से शिकस्त दी। इस चैंपियनशिप में स्वीटी ने 75 से 80 किलोग्राम भार वर्ग में भाग

लेते हुए स्वर्ण पदक जीता है। अब स्वीटी वर्ल्ड, एशियन, कॉमनवेल्थ के लिए होने वाले

ट्रायल की तैयारी शुरू करेंगी। वर्तमान में स्वीटी बूरा रोहतक स्थित नेशनल बॉक्सिंग

एकेडमी में कोच शिलवा और दलबीर के पास अभ्यास कर रही हैं। स्वीटी बूरा ने अपनी उपलब्धि

का श्रेय पूरी बॉक्सिंग फैमिली, बॉक्सिंग फेडरेशन, रोहतक साईं के पूरे स्टाफ और बॉक्सिंग

कोच को दिया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now