गाजियाबाद, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जनपद गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 18 स्थित गीतांजली गार्डेनिया सोसायटी की 23वीं मंजिल से गिरकर Monday को निर्मला चौधरी (60) की मौत हो गई. वह sunday को ही अपने पति सफीराम चौधरी के साथ सोसायटी में रहने वाली अपनी बेटी के घर आई थीं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि निर्मला मूलरूप से अंबेडकर नगर जिले के ग्राम सम्मनपुर की रहने वाली थीं. लंबे समय से उनका दिल्ली के एम्स मे डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. sunday को अंबेडकर नगर से वह बेटी-दामाद के घर रहने के लिए आई थीं क्योंकि इसी सप्ताह उन्हें डॉक्टर को दिखाना था.
Monday को वह पांचवीं मंजिल पर रह रही बेटी के फ्लैट से निकलीं और बिल्डिंग के सबसे ऊपर मंजिल पर चली गईं. कुछ देर बाद सोसायटी के गार्ड ने उनका शव नीचे पड़ा हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एसीपी ने बताया कि परिजनों से हुई बातचीत में महिला के डिप्रेशन में होने की बात बताई है. कोई सुसाइड नोट फिलहाल नहीं मिला है. फ्लैट से निकलकर लिफ्ट से ऊपर जाने की सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी पुलिस को मिली है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

महिला को समय पर ब्लाउज सिलकर नहीं देना दर्जी को पड़ा भारी, कंज्यूमर कोर्ट ने ठोका 7000 रुपये जुर्माना

पीड़ित बालिग थी, 7ˈ साल तक प्रेम संबंध में रही तो फिर रेप कैसे? कोर्ट ने यह कहकर 10 साल का फैसला किया रद्द

मैंने क्या गलती करˈ दी….सस्पेंड होने के बाद फूटफूटकर रोए SDM छोटूलाल शर्मा, विवादों से पुराना नाता

दवा के रेट कोˈ लेकर दुकानदार से छिड़ी बहस, लॉ छात्र का फाड़ा पेट, काटीं दो उंगलियां; सिर पर लगे 14 टांके

'परेशान करती थी, मुझसेˈ शादी करना चाहती थी…', डॉक्टर सुसाइड केस में गिरफ्तार इंजीनियर ने क्या बताया?..!





