कोलकाता 15 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
कोलकाता समेत बंगाल के कई जिलों में सोमवार को दिनभर बारिश हुई और मंगलवार सुबह से ही तेज बारिश की शुरुआत हुई है । मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना निम्नचाप अब गहरे निम्नचाप में बदल चुका है, साथ ही मानसूनी अक्षरेखा भी सक्रिय है जिससे पूरे राज्य में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है ।
उत्तर बंगाल से लेकर दक्षिण बंगाल तक सभी जिलों में मंगलवार को गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है । वहीं पुरुलिया बांकुड़ा ,बर्दवान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी आशंका है ।
उत्तर बंगाल के जिलों जैसे दार्जिलिंग कालिम्पोंग अलीपुरद्वार कूचबिहार और जलपाईगुड़ी में भी बारिश का असर दिखेगा । पूरे क्षेत्र में गरज चमक के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है । मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सप्ताह के अंत तक यानि 19 और 20 जुलाई को इन जिलों में बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी ।
कोलकाता में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है गहरा निम्नचाप शहर से मात्र 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिससे मौसम में भारी बदलाव देखा जा रहा है । तापमान लगभग 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है ।
मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त चेतावनी दी है।
स्थिति को देखते हुए लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और मौसम विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें क्योंकि आने वाले दिनों में मौसम और भी अधिक खराब हो सकता है ।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
बिहार : छपरा में शिक्षक हत्या मामले में मुख्य शूटर और साजिशकर्ता गिरफ्तार
ईडी की बड़ी कार्रवाई : मुंबई में डब्बा ट्रेडिंग और ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट के खिलाफ छापेमारी, 3.3 करोड़ नकद बरामद
केंद्रीय मंत्री शिवराज के तीखे तेवर, कहा- बायोस्टिमुलेंट मामले में किसानों के साथ धोखा नहीं होने देंगे
SM Trends: 15 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
सिर्फ ₹1000 महीना और बने करोड़पति! जानिए इस सरकारी स्कीम की पूरी डिटेल