उदयपुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran). शहर के कई इलाकों में आज बुधवार को मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. विद्युत विभाग के अनुसार अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर बिजली कटौती की जाएगी.
सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक:
कालका माता, प्रताप कॉलोनी, माधव कॉलोनी, कक्कू होटल, न्यू केशव नगर, केशव नगर, रूद्र विहार, शांति नगर, प्रेम नगर, रूप सागर पाल, अरिहंत नगर, शुभ लाभ अपार्टमेंट, विनायक रेजिडेंसी, नाकोडा नगर.
सुबह 10 बजे से दोपहर 5 बजे तक:
पुलिस लाइन, सेंट्रल जेल, जे.सी. बोस हॉस्टल, सेंट्रल जेल के पीछे, माली कॉलोनी, इलेक्ट्रिक मार्केट, गुरु रामदास कॉलोनी, वसंत विहार, आनंद विहार, बाकल माता चौराहा, नागदा समाज नोहरा, सिद्धि विनायक कॉम्प्लेक्स, तुलसी नगर, टेकरी चौराहा, राडा जी मंदिर, राम चौक टेकरी, राजेंद्र नगर, रेलवे स्टेशन, दिल Punjabी ढाबा, 100 फीट रोड.
सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक:
सेक्टर 11, अग्रवाल धर्मशाला, सामुदायिक भवन, सिख कॉलोनी, राम सिंह जी की बाड़ी, सागर स्टेट, महाराज का अखाड़ा, स्वागत अपार्टमेंट, आलोक स्कूल, शगुन प्रॉपर्टी, जवाहर जैन स्कूल, काका होटल, व्यापार मंडल सेक्टर 11, आईबीएम कॉलोनी.

132 केवी जीएसएस झाड़ोल पर आज शटडाउन होने से पीएचईडी नगर उपखंड पंचम क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.
सहायक अभियंता राजसिंह मनात के अनुसार बुधवार दोपहर को छीपा कॉलोनी एवं कोर्ट परिसर उच्च जलाशय क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी.
इसके अलावा, 9 अक्टूबर को सज्जननगर, एकलव्य कॉलोनी और छीपा कॉलोनी में सुबह की जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.
You may also like
ट्रंप ने कहा-इजराइल और हमास ने मानी बात, गाजा में शांति को तैयार, दोनों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए
आज हमेशा के मुकाबले ट्रेन में कम भीड़` थी। सुरेखा ने खाली जगह पर अपना ऑफिस बैग रखा और खुद बाजू में बैठ गई। पूरे डिब्बे में कुछ मर्दों के अलावा सिर्फ सुरेखा थी। रात का समय था सब उनींदे से सीट पर टेक लगाये शायद बतिया रहे थे या ऊँघ रहे थे। अचानक डिब्बे में 3-4 तृतीय पंथी तालिया बजाते हुए पहुँचे और मर्दों से 5-10 रूपये वसूलने लगे। कुछ ने चुपचाप दे दिए कुछ उनींदे से बड़बड़ाने
घोर कलयुग: 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक` की वृद्धाश्रम में हुई मौत देखने तक नहीं आए बेटा बेटी लोगों ने चंदा लेकर किया अंतिम संस्कार
गांव का नाम शारीरिक संबंध पर रखा ग्रामीण` हुए परेशान.. किसी को बताओं को शर्म से हो जाते हैं लाल
आज का राशिफल: 9 अक्टूबर 2025 में ग्रहों का प्रभाव