Next Story
Newszop

उपराष्ट्रपति ने बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की

Send Push

नई दिल्ली, 14 अप्रैल . उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को संसद भवन स्थित प्रेरणा स्थल पर बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती पर मैं भारत के सबसे महान राष्ट्र-निर्माताओं और समाज सुधारकों में से एक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हमारे संविधान के प्रमुख निर्माता और सामाजिक न्याय, समानता और मानवीय गरिमा के लिए अथक योद्धा के रूप में डॉ. आंबेडकर ने अपनी बुद्धि, दृढ़ विश्वास और हाशिए पर पड़े लोगों के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता के माध्यम से भारतीय इतिहास की दिशा बदल दी.

उन्होंने आगे लिखा, आइए हम स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के संवैधानिक आदर्शों के प्रति खुद को फिर से समर्पित करके इस दिन को मनाएं. डॉ. आंबेडकर की स्थायी विरासत हमें अधिक समावेशी, न्यायपूर्ण और प्रबुद्ध समाज के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन करती रहे.

———-

/ दधिबल यादव

Loving Newspoint? Download the app now