-फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और 16 स्टाफ के साथ आग पर पाया गया काबू
अंबिकापुर, 08 मई . छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर स्थित गीता प्रिंटर्स में आज गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई . आग लगने से लाखों रुपये की प्रिंटिंग मशीन समेत बड़ी संख्या में स्टेशनरी का सामान जल कर राख हो गया. आग से लाखों रुपये के नुकसान हुआ है. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी चौक स्थित गीता प्रिंटिंग प्रेस में सुबह करीब नौ बजे अचानक आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड, होम गार्ड और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम आग बुझाने में जुट गई. आग इतनी भीषण थी कि ग्राउंड फ्लोर के साथ फर्स्ट फ्लोर तक आग पहुंच गई थी.
अग्निशमन विभाग के कमांडेंट शिव कुमार कठोतिया ने बताया कि गीता प्रिंटिंग प्रेस के संचालक संजय सिन्हा के द्वारा आज सुबह करीब नौ बजे घटना की सूचना मिली. इसके बाद तत्काल फायर, होम गार्ड और एसडीआरएफ की घटनास्थल पहुंची और हमारी दो गाड़ियों के साथ 16 स्टाफ ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है. अंबिकापुर के सभी लोगों से अपील है कि भीषण गर्मी को देखते हुए घर में एक सीओटू टाइप एक्टिंगशर जरूर रखें ताकि बड़ा हादसा न हो सकें.
वहीं प्रिंटिंग प्रेस संचालक संजय सिन्हा के अनुसार, कुल नुकसान एक करोड़ रुपये से अधिक का है. हालांकि, नुकसान का आकलन किया जा रहा है. इधर इस मामले को लेकर कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है.
————
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
IPL 2025- IPL 2025 में जानिए कौनसी टीम हैं पॉइन्ट्स टेबल में ऊपर, आइए जनते हैं पूरी डिटेल्स
operation vermilion : 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी भी जारी है; भारत ने पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली नष्ट कर दी
मुझे याद है 2013 में... रोहित शर्मा के लिए सचिन तेंदुलकर ने दिल खोलकर रख दिया, टेस्ट रिटायरमेंट पर लिखा खास मैसेज
Rohingya Refugees Deportation Case : रोहिंग्या शरणार्थियों के निर्वासन मामले में सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी, कहा-विदेशी हैं, तो निर्वासित किया जाना चाहिए
शरद पवार से पार्टी के कई नेता मिलते रहते हैं, किसी ने अपनी भावना व्यक्त की होगी : अनिल देशमुख