देहरादून, 5 अप्रैल . एसडीआरएफ के सेनानायग अर्पण यदुवंशी ने आज वाहिनी मुख्यालय से एसडीआरएफ के 16 सदस्यीय दल को फ्लैग ऑफ किया. यह दल उत्तरकाशी जिले में स्थित नेलांग घाटी के नीला पानी क्षेत्र की अनक्लाइम्ड उच्च शिखर पर प्रशिक्षण के साथ ही आरोहण करेगा.
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने दल को शुभकामनाएं दी. कहा कि यह अभियान पुलिस विभाग के साहस व दृढ़ता का प्रतीक है. सभी को इस अभियान से जुड़ी प्रत्येक उपलब्धि पर गर्व महसूस होगा और यह संगठन एवं प्रदेश के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा. एसडीआरएफ के पुलिस महानिरीक्षक, अरुण मोहन जोशी ने कहा कि यह यात्रा कठिन और चुनौतीपूर्ण होगी लेकिन हमें विश्वास है कि हमारी टीम की मेहनत, प्रशिक्षण एवं अनुभवों से प्राप्त कौशल इस पर्वतारोहण अभियान को सफल बनाएंगे. इस अवसर पर उप निरीक्षक सचिन रावत, सहायक सेनानायक शान्तनु पराशर, शिविरपाल राजीव रावत व उपनिरीक्षक जयपाल राणा आदि मौजूद रहे.
/ Vinod Pokhriyal
You may also like
शिवनगरी के मंदिराें में नवमी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड
मकान मालिक को धमकाने के लिए दोस्तों संग घर पर की पत्थरबाजी व फायरिंग, एक गिरफ्तार
राम नवमी पर नाहन के श्री रघुनाथ मंदिर में धार्मिक उत्सव, महिलाओं ने किया सुंदरकांड पाठ
भाजपा स्थापना दिवस पर नड्डा ने कहा- हमने कभी नहीं किया विचारधारा से समझौता
किसी अमृत से कम नहीं है ये खट्टा साग, कैंसर-हार्ट अटैक जैसी रोगों से दिलाता है छुटकारा. जानिए इसके फायदे ⁃⁃