रांची, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के लिए आगामी सत्र 2025-27 के चुनाव में सज्जन कुमार पाड़िया का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय हो गया है। शुक्रवार को उन्होंने सम्मेलन कार्यालय, मारवाड़ी भवन में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
संगठन के मुख्य चुनाव पदाधिकारी अशोक कुमार नारसरिया ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई तक थी। निर्धारित समय सीमा के भीतर केवल सज्जन कुमार पाड़िया ने ही अपना नामांकन प्रस्तुत किया। वहीं तय समय सीमा के बाद नामांकन पत्र की जांच की गई। इसमें पाडिया की उम्मीदवारी वैध पाई गई।
वहीं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र वैध उम्मीदवार के रूप में पाड़िया की स्थिति स्पष्ट हो गई है। अंतिम उम्मीदवारों की सूची 20 जुलाई को जारी की जाएगी, लेकिन अब कोई अन्य नाम मैदान में नहीं होने से पाड़िया का निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है।
अब यह चुनावी प्रक्रिया केवल एक औपचारिकता रह गई है और मारवाड़ी समाज के कई सदस्यों ने सज्जन कुमार पाड़िया को अग्रिम बधाई देना शुरू कर दिया है। उनकी अध्यक्षता में सम्मेलन की गतिविधियों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
नामांकन के दौरान सहायक चुनाव पदाधिकारी प्रमोद सारस्वत, नंदकिशोर पाटोदिया, मनोज चौधरी और अमित जालान सहित कई सदस्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
30mm की पथरी हो या गांठ हो बरसों पुरानी, ये देसी साग कर देगा जड़ से साफ। डॉक्टर भी रह गए हैरान˚
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में स्वामी शक्ति शरणानंद से की मुलाकात, लिया आशीर्वाद
इन 5 सब्जियों को अगर प्रेशर कुकर में पकाया तो बन जाएंगी ज़हर, शरीर को लग सकता है तगड़ा झटका। जानिए पूरी सच्चाई˚
नदी पार करते समय डूबी सब-इंस्पेक्टर की कार, बाल-बाल बची जान
Relationship Tips : इन 5 कारणों से लड़कियों को पसंद आते हैं बड़ी उम्र के पुरुष˚