ग्रेनेडा, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन वेस्टइंडीज को 133 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन की शुरुआत 221/7 के स्कोर से की और केवल 22 रन जोड़ते हुए 243 पर ऑलआउट हो गई। हालांकि यह बढ़त उनके गेंदबाज़ों के लिए पर्याप्त साबित हुई।
दिन की शुरुआत वेस्टइंडीज के शमार जोसेफ के धमाकेदार गेंद से हुई, जिन्होंने पैट कमिंस को पवेलियन भेजा। इसके बाद एलेक्स कैरी को भी उन्होंने एलबीडब्ल्यू आउट किया। जोश हेज़लवुड को अल्ज़ारी जोसेफ ने बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी समाप्त की। वेस्टइंडीज को 277 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों के सामने उनकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
जोश हेज़लवुड ने महज़ आठ गेंदों में जॉन कैंपबेल को पगबाधा आउट कर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया। इसके बाद मिशेल स्टार्क ने कीसी कार्टर को कैरी के हाथों कैच कराया। ब्रैंडन किंग ने आते ही तीन चौके जड़े, लेकिन कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को ब्यू वेबस्टर ने अपना शिकार बनाया।
किंग भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और पैट कमिंस की गेंद पर उनकी गिल्लियां बिखर गईं। स्कोर जल्द ही 33/4 हो गया। दोपहर के बाद शाई होप और रोस्टन चेज़ ने कुछ संघर्ष दिखाया लेकिन हेज़लवुड ने होप को आउट कर साझेदारी तोड़ी। चार ओवर बाद चेज़ भी चलते बने और वेस्टइंडीज की हार तय हो गई।
अंत में अल्ज़ारी जोसेफ, शमार जोसेफ और जेडन सील्स ने मिलकर छह छक्के जरूर लगाए लेकिन हार की मार्जिन को ज्यादा नहीं घटा सके। नाथन लायन ने इन तीनों को आउट कर वेस्टइंडीज की पारी को महज 143 रन पर समेट दिया। मेज़बान टीम की दूसरी पारी सिर्फ 35 ओवर में सिमट गई।
संक्षिप्त स्कोर:
ऑस्ट्रेलिया: 286 (एलेक्स कैरी 63; अल्ज़ारी जोसेफ 4/61) और 243 (स्टीव स्मिथ 71; शमार जोसेफ 4/66)।
वेस्टइंडीज: 253 (ब्रैंडन किंग 75; नाथन लायन 3/75)और 143 (रोस्टन चेज़ 34; मिशेल स्टार्क 3/24)
वेस्टइंडीज की टीम 133 रन से हारी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Ayatollah Ali Khamenei: इजरायल और अमेरिका से युद्ध के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखे खामेनेई
मां और बेटे की करतूत देखिए! बच्चे का अपहरण कर किसी निसंतान रईस दंपती को बेचने का था प्लान, जानिए कैसे बनाई पूरी योजना
रूस को अंटार्कटिका में हाथ लगा काले सोने का महाभंडार, सऊदी अरब से दोगुना बड़े तेल रिजर्व की खोज, शुरू होगी एक नई जंग!
Rajasthan: जोगाराम पटेल का गहलोत पर निशाना, कहा- पूर्व सीएम को हेडलाइंस में बने रहने की कोशिश छोड़ देनी चाहिए
417 गुना रिटेल सब्सक्रिप्शन, GMP ने मचाया तूफान, क्या Cryogenic OGS का IPO बना मुनाफे की मशीन?