फिरोजाबाद, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । डायल 112 पर डबल मर्डर की झूठी सूचना देना एक युवक को भारी पड़ा है। थाना नारखी पुलिस टीम ने मंगलवार को आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।
थाना नारखी क्षेत्र के पचवान कॉलोनी निवासी दुर्गेश पुत्र महेशचन्द ने 8 सितम्बर की रात्रि में डायल-112 के माध्यम से थाना नारखी क्षेत्रान्तर्गत एक लड़के व लड़की की हत्या किये जाने के सम्बन्ध में सूचना दी थी। सूचना का संज्ञान लेकर तत्काल उच्च अधिकारीगण मय पुलिस टीम मौके पर पहुँचे तो पाया कि घटना असत्य है एवं कॉलर दुर्गेश द्वारा पुलिस टीम को झूठी सूचना देकर अफवाह फैलाई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर थानाध्यक्ष नारखी राकेश कुमार गिरी ने मंगलवार को डायल-112 के माध्यम से हत्या की झूठी सूचना देने वाले अभियुक्त दुर्गेश को पचवान चौराहे से गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
बांग्लादेश: डेंगू से दो की मौत, इस साल अब तक 217 ने गंवाई जान
'भाबीजी घर पर हैं' के अभिनेता रोहिताश्व गौड़ के फैन डेविड धवन
मुख्य न्यायाधीश के अपमान को लेकर महाराष्ट्र में एनसीपी (एसपी) का आंदोलन
IN-W vs SA-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: भारत बनाम साउथ अफ्रीका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
8 से 13 अक्टूबर तक भारी बारिश: इन राज्यों में रहे सावधान!