लखनऊ, 02 नवंबर(Udaipur Kiran) . राष्ट्रीय सनातन संघ द्वारा sunday को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान स्थित छट घाट पर देव दीपावली पर्व का आयोजन किया गया. इस मौके पर संघ के सनातनी श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर दिए जलाए. इससे पहले छठ घाट पर गोमती मैया का पूजन किया गया और उन्हें दूध और फूल अर्पित किए गए. इसके बाद आरती की गयी.
इससे पहले राष्ट्रीय सनातन संघ की ओर से एक बैठक का आयोजन भी किया गया. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 12 जनवरी को राष्ट्रीय सनातन संघ लखनऊ में विवेकानंद जयंती के मौके पर एक बड़ी संगोष्ठी का आयोजन करेगा. लखनऊ के अलावा Bihar Maharashtra दिल्ली और Rajasthan में भी स्वामी विवेकानंद और महर्षि के जयंती के मौके पर पांच राज्यों में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा एवं स्वामी विवेकानंद पर शोध करने वाले छात्रों को सम्मानित करने का भी काम किया जाएगा.
इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, महामंत्री विमलेश श्रीवास्तव, संयोजक भारत सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव व वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like

दिल्ली की जहरीली हवा के सामने नहीं टिक पा रहे साधारण माश्क, एक्सपर्ट बोले N-95 कारगर लेकिन...

शराबबंदी वाले बिहार में एक कॉल पर पहुंचती है दारू, विपक्ष पर हमले की कोशिश में MP के मंत्री ने अपनी सरकार कटघरे में खड़ी कर दी

अभी तो शुरूआत है... रविवार को दिल्ली में छाया रहा सीजन का सबसे गहरा स्मॉग, जानें कब मिलेगी राहत?

Technology Tips- सोते हुए भी रहेगा आपका चालू, जानिए पूरी डिटेल्स

Recharge Plan- जियो और एयरटेल कौन 3599 के रिचार्ज में देता हैं ज्यादा बैनिफिट्स, जानिए पूरी डिटेल्स




