लंदन, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान नेट स्किवर-ब्रंट को बाएं ग्रोइन (जांघ) में चोट के कारण भारत के खिलाफ चल रही विटैलिटी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ के बचे हुए मैचों से बाहर होना पड़ा है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।
ईसीबी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, स्कैन से पुष्टि हुई है कि नेट स्किवर-ब्रंट ब्रिस्टल में लगी बाईं जांघ की चोट के कारण भारत के खिलाफ बाकी टी20 मैचों में नहीं खेल सकेंगी। उनकी जगह स्क्वॉड में माया बाउचर को शामिल किया गया है।
नेट स्किवर-ब्रंट को ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी20 के दौरान चोट के चलते मैदान छोड़ना पड़ा था। उस मैच में उपकप्तान सोफिया डंकली ने अस्थायी तौर पर कप्तानी संभाली थी, लेकिन इंग्लैंड को 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब उनकी अनुपस्थिति में अनुभवी बल्लेबाज़ टैमी ब्यूमोंट इंग्लैंड की कप्तानी करेंगी। ब्यूमोंट ने अब तक 247 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और पहली बार इंग्लैंड महिला टी20 टीम की कप्तानी संभालेंगी।
इंग्लैंड की टीम शुक्रवार को खेले गए तीसरे मुकाबले में पांच रन से रोमांचक जीत दर्ज कर चुकी है और पांच मैचों की सीरीज़ में अब भारत 2-1 से आगे है। वहीं ईसीबी ने यह भी बताया कि स्किवर-ब्रंट के वनडे सीरीज़ के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है। चौथा और पांचवां टी20 मुकाबला क्रमशः 9 और 12 जुलाई को मैनचेस्टर और बर्मिंघम में खेला जाएगा।
————-
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
नायब सिंह सैनी, मनोहर लाल ने वंतारा जामनगर का किया दौरा, बोले – 'यहां आने का अनुभव अद्भुत'
मध्य प्रदेश : 'एकलव्य आदर्श विद्यालय' में आदिवासी बच्चों को मिल रही निःशुल्क शिक्षा एवं आवास की सुविधा
ग्रेटर नोएडा: साध्वी सरिता गिरि का महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक समारोह संपन्न, तमाम संत रहे मौजूद
भोजपुरी स्टार निरहुआ ने 'हमार नाम बा कन्हैया' के प्रमोशन में गोरखपुर में किया खुलासा
जायद खान का 45वां जन्मदिन: बेटे ने दिया सरप्राइज, साझा किया खास किस्सा