Next Story
Newszop

रामनवमी पर पालघर में उमड़ी श्री राम भक्तों की भीड़, श्रीराम के जयकारे के साथ निकली विहिप-बजरंग दल की भव्य शोभायात्रा

Send Push

मुंबई, 7 अप्रैल .विहिप-बजरंग दल ने रामनवमी के अवसर पर मनमोहक झांकियों के साथ विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया. इस दौरान पालघर शहर भगवा रंग के झंडों और बैनर से पट गया. शोभा यात्रा में भगवान श्रीराम और श्री हनुमान, सुदर्शन चक्र और छत्रपति शिवाजी महाराज की विशाल मूर्ति लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी. विहिप-बजरंग दल की अगुवाई में धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई. रथ पर श्रीराम जानकी और भगवान शिव,श्री हनुमान के स्वरूप में बच्चे विराजमान थे. हजारों की संख्या में भक्त माथे पर केसरिया गमछा बांधे, हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्रीराम के नारा लगाते हुए चल रहे थे.शोभा यात्रा में श्री कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ के लोगों ने दर्शन किए.शोभायात्रा के दौरान मानो पूरा शहर भगवा मय हो गया था. बाजे-गाजे और जय श्रीराम के जयकारे के साथ निकली श्री राम भक्तों की भव्य शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाये भी मौजूद रही. जगह -जगह पर लोगों ने शोभा यात्रा पर पुष्पवर्षा की. विहिप के पालघर प्रखंड के अध्यक्ष श्रीपाद पाटील,बजरंग दल के बोईसर प्रखंड संयोजक रॉबिन सिंह, काचू शेट्टी,संध्या दुबे,प्रभात ठाकुर,वंदना सिंह, जीतू राजपुरोहित,उमा सिंह,कृपाली संखे,विजय शेट्टी,राजा शाहा, संजय तिवारी,कमल दुबे,सहित हजारों लोग मौजूद रहे.शोभा यात्रा का समापन देर रात हुआ.

रामभक्तों का जगह-जगह हुआ स्वागत

राम जी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी-न्यारी’ व अन्य भजनों के साथ भक्तों की श्री राम नवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा का जगह-जगह फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया. शोभायात्रा में सुंदर झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही.

विहिप के धर्माचार्य विभाग के प्रमुख मुकेश दुबे ने बताया कि वीर सावरकर चौक (वलन नाका) से निकली शोभा यात्रा का अंबा देवी मंदिर पर समापन हुआ.मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हमारे कण-कण में बसे हैं. रामनवमी पर निकलने वाली विहिप -बजरंग दल की शोभा यात्रा में देवी-देवताओं की झांकियों को देखने के लिए लोग दूर- दूर से उमड़े. दुबे ने कहा कि रामराज्य का सपना साकार हो रहा है.

/ जे सिंह

Loving Newspoint? Download the app now