-मुख्यमंत्री
नायब सिंह सैनी ने निर्माणाधीन मारुति सुजुकी प्लांट खरखोदा का किया दौरा
-उद्यमियों
के लिए ऑनलाइन आवेदन पर 15 दिन के अंदर सभी प्रकार की एनओसी जारी करेंगे
सोनीपत, 11 अप्रैल . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उद्योगों
को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रदेश में आईएमटी खरखोदा की तरह 10 जिलों में आईएमटी
स्थापित करेंगे. इससे मेक इन इंडिया के साथ मेक इन हरियाणा का भी सपना साकार होगा और
प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को खरखौदा में निर्माणाधीन
मारुति प्लांट के प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
नायब सिंह सैनी ने कहा कि विकसित भारत की नींव मजबूत
करने के लिए राज्य सरकार हर कदम पर उद्यमियों के साथ हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी के मेक इन इंडिया और विकसित भारत के संकल्प को आईएमटी खरखौदा जैसे प्रोजेक्ट सिद्धि
तक लेकर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उद्यमियों को ऑनलाइन आवेदन करने पर
सभी प्रकार की एनओसी सिंगल विंडो के माध्यम से 15 दिन के अंदर जारी करेगी. इसमें अगर
कुछ अड़चन आती भी है तो उन अड़चनों को दूर करते हुए हमारी सरकार 30 दिन में एनओसी जारी
कर देगी. हरियाणा के लिए गर्व की बात है कि दुनिया का सबसे बड़ा कार उत्पादन प्लांट
खरखौदा आईएमटी में स्थापित होने जा रहा है, जो पूरा होने पर साल में दस लाख कारों का
उत्पादन करेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल
को हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से फ्लाइट सेवाओं का शुभारंभ करने, यमुनानगर
में 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट का शिलान्यास करने और भिवानी में पंडित
नेकीराम मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन से प्रदेश के
विकास की गति और तेज होगी. नायब सिंह सैनी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को और तेज गति
देने के लिए भविष्य में पावर की जरूरत होगी, इसके लिए हमारी सरकार सोलर ऊर्जा, कोयला
आधारित और परमाणु संयंत्र से बिजली उत्पादन को बढ़ाने पर फोकस कर रही है. प्रधानमंत्री
ने पिछले 10 वर्षों में सड़क मार्गों, बिजली उत्पादन और व्यवस्था परिवर्तन पर विशेष
ध्यान दिया है. इससे देश में उद्योगों को बड़े स्तर पर बढ़ावा मिला है. हम सभी मेक
इन इंडिया का सपना साकार होते देख रहे हैं.
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ हिषाशी टोकेयूची
ने खरखौदा में निर्माणाधीन मारुति प्लांट में पहुंचने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
का स्वागत किया. उन्होंने हरियाणा सरकार की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें
तत्परता के साथ सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं, जिसकी बदौलत मारुति सुजुकी आईएमटी
खरखोदा में दुनिया का सबसे बड़ा कार उत्पादन प्लांट रिकॉर्ड समय में स्थापित करने जा
रहा है.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आईएमटी में स्थापित हो रही मिंडा ग्रुप की कंपनी
का भी दौरा किया. इस इस अवसर पर उद्योग मंत्री
राव नरबीर सिंह, सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली,
विधायक पवन खरखोदा, विधायक कृष्णा गहलावत, विधायक निखिल मदान, नगर निगम मेयर राजीव
जैन, भाजपा नेता माईराम कौशिक, सोनीपत जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, गोहाना जिलाध्यक्ष
बिजेंद्र मलिक, बबीता दहिया, खरखोदा नगरपालिका चेयरमैन हीरा लाल
सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
अमेरिका में 30 दिन से ज्यादा रुकने पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन, नहीं तो हो सकती है जेल
8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग से 2026 से पहले रिटायर कर्मचारियों को नहीं मिलेगा लाभ? जानिए सच्चाई
पूरन, मारक्रम और बदौनी की आतिशी पारियों से लखनऊ ने रोका गुजरात का विजय रथ (लीड-1)
पेंशन ऋण योजना: 60 साल के बाद भी मिलेगा आसानी से लोन, बस रखें इन बातों का ध्यान
Dixon Technologies, ACC सहित 10 मिडकैप शेयरों में 62% तक की तेजी का अनुमान, निवेश के जबरदस्त मौके, जानें एक्सपर्ट की राय