बेंगलुरु, 17 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के तगड़े मुकाबलों में एक मैच शुक्रवार, 18 अप्रैल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंजाब किंग्स से भिड़ने के लिए आरसीबी तैयार है. यह बात अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टीम की तैयारियों और रणनीति को लेकर बात करते हुए कही.
पंजाब के खिलाफ तैयारी को लेकर भुवनेश्वर ने कहा, “हमारी तैयारी हमेशा की तरह है, इसमें कुछ अलग नहीं है. हम जो भी किसी भी टीम के खिलाफ करते हैं, वही करेंगे. चिन्नास्वामी को बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन अब विकेट पहले जैसा नहीं रहा. वजह पता नहीं, लेकिन हां – चाहे पहले बल्लेबाज़ी करें या गेंदबाज़ी, शुरुआती ओवरों में विकेट को परखेंगे और फिर उसी के अनुसार रणनीति तय करेंगे.”
हैजलवुड और अपने गेंदबाजी रोल को लेकर भुवी ने कहा, “हमारा रोल तय नहीं रहता. आमतौर पर मैं और हैजलवुड नई गेंद से गेंदबाज़ी करते हैं और डेथ ओवर्स में भी. लेकिन यह हर मैच में थोड़ा बदलता है. यह इस पर निर्भर करता है कि शुरुआती ओवरों में क्या स्थिति बनती है और विपक्षी टीम कैसे खेल रही है. अनुभव होने के कारण हम दोनों की कोशिश होती है कि ज़्यादा से ज़्यादा विकेट लें और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करें.”
हैजलवुड के प्रदर्शन पर बात करते हुए भुवी ने कहा, “वो बहुत अच्छा कर रहा है. सबसे अच्छी बात है कि वो शांत रहता है, यही टी20 फॉर्मेट में सबसे ज़रूरी होता है. जब टीम हारती है, तो घबराना आसान होता है, लेकिन हैजलवुड ने ऐसा नहीं किया. हमने दो मैच हारे, लेकिन वो हमेशा एक जैसा रहा, जीत हो या हार.”
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
हिंदू नामों का सहारा लेकर मुस्लिम चला रहे थे होटल, GSRTC ने पकड़ा तो हो गया बवाल ⑅
भारतीय टीम से हटाए जाने के बाद अभिषेक नायर फिर से केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हुए
सुहागरात के दिन पत्नी को देख पति के उड़ गए होश, ससुर को फोन कर कहा- तुम्हारी बेटी▫ ⑅
मौलाना शहाबुद्दीन ने बाबा बागेश्वर को दी चेतावनी, कहा- उनका दिमाग खुल जाएगा… ये क्या बोल गए मौलवी! ⑅
तांत्रिक ने महिला से किया दुष्कर्म, तीन माह के बीमार बेटे की कराने गई थी झाड़-फूंक ⑅