इस्लामाबाद, 23 अप्रैल . पाकिस्तान ने भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर आज ‘जहरबुझी’ प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस पर बयान जारी किया है. विदेश मंत्रालय का यह बयान पाकिस्तान के लगभग सभी बड़े अखबारों की वेबसाइट पर उपलब्ध है. बयान में यह भी टिप्पणी की गई है कि पहलगाम भारतीय अवैध कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में है.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का यह बयान ‘भारतीय अवैध कब्जे वाले’ जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुई घटना के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में आया. बयान के अनुसार पाकिस्तान ने पर्यटकों की हत्या पर चिंता व्यक्त की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ”हम अनंतनाग में हुए हमले में पर्यटकों की जान जाने से चिंतित हैं. हम मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.” मंत्रालय के बयान के अनुसार, यह हमला क्षेत्र के मुख्य शहर श्रीनगर से लगभग 90 किलोमीटर दूर पहलगाम में हुआ. भारतीय पुलिस के अनुसार हमलावरों ने पर्यटकों के एक समूह पर घात लगाकर हमला किया और नजदीक से गोलियां चलाईं. इस हमले में तीन दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए. इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान में भारतीय मीडिया पर निशाना साधा गया है. कहा गया है कि इस हमले के बाद भारतीय मीडिया ने झूठा और निराधार प्रचार करना शुरू कर दिया है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
100 फीट नीचे मेंद्रीघूमर जलप्रपात में दो अज्ञात लाेगाें के शव बरामद
पुलिस की अनदेखी और 20 वर्षीय युवक ने खुदपर पेट्रोल छिड़ककर लगा ली आग, सामने आया आत्मदाह का सनसनीखेज कारण
दारू और सेक्सवर्धक दवाएं लेकर पति करता था ज़बरदस्ती सेक्स, जिसके कारण उसने… ♩
अपने फैन से मिलने के लिए एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए हार्दिक पांड्या, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे खुश
अब मात्र 100 रुपये बचाने के चक्कर में कटेगा 10,000 का चालान.. यहां जानिए ट्रैफिक का नया नियम ♩