नारनाैल, 14 अप्रैल . शहीद की पत्नी पर हुए हमले को लेकर सोमवार को गांव दोस्तपुर में आसपास के गांवों के पंच-सरपंचों सहित मौजिज लोगों ने पंचायत की. पंचायत में शहीद की पत्नी के हमलावरों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किए जाने पर रोष व्यक्त किया. वहीं शहीद की पत्नी पर हमला करने वाले परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया गया. पंचायत में पहुंचे थाना प्रभारी ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.
ज्ञात हो कि गांव दोस्तपुर में शहीद खुशीराम की पत्नी प्रेम देवी पर शनिवार को पड़ोस के एक युवक ने चार-पांच अज्ञात युवकों के साथ मिलकर हमला कर दिया था. हमलावरों ने महिला की लाठियों से पिटाई की थी. इसका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. जिसमें हमलावर शहीद की पत्नी को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. हमले के बाद शहीद की पत्नी प्रेम देवी को नारनौल अस्पताल लाया गया था. जहां से उसकी गंभीर अवस्था के चलते गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसी मामले को लेकर सोमवार को आसपास के गांवों के पंच-सरपंचों और दोस्तपुर के ग्रामीणों की पंचायत हुई. जिसका संचालन लक्खी एडवोकेट ने किया. इस मौके पर गांव के लोगों ने एक साथ मिलकर आरोपियों के परिवार का गांव में से बहिष्कार करने का निर्णय लिया. जिसके तहत गांव का कोई भी उनके किसी कार्यक्रम में न तो जाएगा और न ही उनको अपने कार्यक्रम में बुलायेगा. पंचायत के दौरान नांगल चौधरी थाना प्रभारी छतरपाल को भी बुलाया गया. थाना प्रभारी ने पंचायत मैं बैठे लोगों को विश्वास दिलाया कि वे पूरी ईमानदारी से इस घटना पर कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. इसमें जो भी दोषी हैं चाहे कोई भी हो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
दिल्ली के स्कूलों में ज्यादा फीस वसूली से CM रेखा गुप्ता आग बबूला, बोलीं ऐसे स्कूलों की रद्द करो मान्यता!..
रात को सिरहाने एक तांबे का सिक्का रखे, सुबह देखे कमाल
महिला को झांसे में लेकर जेवरात और नगदी ठगों ने उड़ाये
IMD की बड़ी भविष्यवाणी: किन राज्यों में होगी झमाझम बारिश?
ट्रक से उतर रही चोरी की 25 लाख की छड़ जब्त