तीन बदमाश गिरफ्तार, तमंचे व कारतूस बरामद
गाजियाबाद, 17 मई .गाजियाबाद पुलिस ने शुक्रवार की रात में दो अलग-अलग स्थान पर मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गयी गोली से दो लुटेरे घायल हो गए
जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह तीनों ही लुटेरे दिल्ली एनसीआर में सक्रिय रहकर लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
एसीपी अतुल कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि शालीमार गार्डन पुलिस बीएसएनल एक्सचेंज के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी एक स्कूटी पर संदिग्ध अवस्था में दो युवक आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया. पुलिस के इशारे की अनदेखी करते हुए यह लोग वापस भागने लगे. तभी पुलिस ने इनका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर जाकर घेर लिया. घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी . पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश घायल होकर वहीं गिर पड़ा जिसे पुलिस ने दबोच लिया . पुलिस ने उसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया . घायल बदमाश का नाम करन है जो बेटा हाजीपुर का निवासी है. जबकि दूसरे बदमाश का नाम सुशील शर्मा है. जो मूल रूप से मेरठ जिले के सिसौली गांव का रहने वाला है और वर्तमान में दिल्ली में रहता है. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि यह लोग शातिर चेन लुटेरे हैं . पिछले दिनों उन्होंने एक महिला के गले से मंगलसूत्र भी लूटा था. पुलिस ने जिसे टूटी-फूटी हालत में बरामद कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने बदमाशों के पास से01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस, 01 मंगलसूत्र दो टुकड़ों में टूटा हुआ, लूट की घटना से संबंधित 7,000/- रुपये व घटनाओं में प्रयुक्त 01 स्कूटी बरामद की हैं.
वहीं थाना वेव सिटी पुलिस ने भी जगदम्बा मातृउमा मंदिर आदित्य वर्ल्ड सिटी के पास मुठभेड़ के दौरान साथी अपराधी प्रवीण उर्फ परविन्द्र को गिरफ्तार किया है जो बयाना गांव का रहने वाला है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से उसके कब्जे से एक तमंचा कारतूस मोटरसाइकिल में लूटे गए 1600 रुपए बरामद हुए हैं.
पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी ने बताया कि मैं अपने गांव के साथी पंकज निवासी ग्राम बयाना के साथ मिलकर गाजियाबाद में जगह जगह पर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते है. पहले भी मैं कई बार जेल जा चुका हूँ . 14 मई को मैनें अपने साथी पंकज के साथ मिलकर आदित्य वर्ल्ड सिटी के पास से एक व्यक्ति से 1800 रुपये एवं एक मोबाइल लूटा था . जिसका उस व्यक्ति द्वारा विरोध किया तो मैनें उसको घायल करके मौके से भाग गया था . लूटे गये मोबाइल को मैने लालकुंआ पर राह चलते व्यक्ति को 2000 रुपये में बेच दिया था . जिसमें से मैने 400 रुपये खर्च कर लिये हैं.
—————
/ फरमान अली
You may also like
Recipe:- इस तरह घर पर बनाएं दही वाली मिर्ची, स्वाद होता है बेहद ही लाजवाब
शादी के समारोह में स्मोक एंट्री की चमक-दमक के पीछे छुपा खतरा, जानिए कैसे ये आपकी जान के लिए बन सकता है खतरा ?
झूठ बोलना शहबाज शरीफ की मजबूरी है: डिफेंस एक्सपर्ट जीजे सिंह
आरसीबी लीग चरणों में मजबूत अंत करने के लिए बहुत प्रेरित : फ्लावर
'प्रण है सिंदूर से, रण है सिंदूर तक', मनोज तिवारी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित किया गीत