कानपुर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बीते 29 अगस्त को चकेरी थाना क्षेत्र के शिवकटरा इलाके में रहने वाले ऋषिकेश उर्फ सोना (22) की निर्मम हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपितों को पुलिस ने कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे लाइन से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आराेपिताें के पास से पुलिस ने आलाकत्ल भी बरामद किया है। इस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले अभी भी दो आरोपित पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि मृतक ऋषिकेश का उसके दोस्त पवन की बहन के साथ प्रेम प्रसंग था। इसी खुन्नस में उसने अपने सात दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमी की गला काटकर का निर्मम हत्या करते हुए उसके शरीर के कई टुकड़े कर गंगा में फेंक दिया था। सीसीटीवी और सर्विलांस की सहायता से पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मोगली उर्फ प्रिंस, निखिल, आकाश उर्फ आलू रिशु वर्मा को गिरफ्तार जेल भेज चुकी है। वहीं घटना में शामिल मास्टरमाइंड पवन, डैनी, बॉबी और सत्यम फरार चल रहे थे।
इसी क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर बॉबी मल्लाह उर्फ चंदन, डैनी उर्फ अभिषेक को कैंट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मास्टरमाइंड पवन और सत्यम अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
सिंह राशिफल 7 सितंबर: सूर्य देव की कृपा से होगा कमाल, लेकिन ये गलती मत करना!
उदयपुर में झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नदी-नाले उफान पर
जयपुर में जर्जर हवेली ढही, पिता-पुत्री की मौत, कई घायल
इस रहस्यमयी जनजाति` की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की
खाटूश्यामजी मंदिर में 43 घंटे तक बंद रहेंगे पट, 8 सितंबर शाम से होंगे दर्शन