कोलकाता, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . West Bengal में अखिल Indian तृणमूल कांग्रेस (तृणमूल कांग्रेस) ने Saturday को दावा किया कि मुर्शिदाबाद जिले के 11 प्रवासी मजदूरों को एक फर्जी भर्ती एजेंसी द्वारा ओमान में फंसा दिया गया था. राज्य सरकार ने इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करते हुए इन मजदूरों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित की.
तृणमूल कांग्रेस ने अपने साेशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि ये श्रमिक बेहद कठिन हालात में जगह-जगह भटकने को मजबूर हो गए थे. जब हमारी ‘मां-माटी-मानुष’ सरकार को उनकी स्थिति की जानकारी मिली तो तुरंत कदम उठाते हुए उनकी सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित की गई.
तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि राज्य सरकार के सक्रिय प्रयासों के कारण अब सभी 11 मजदूर ओमान स्थित Indian दूतावास की देखरेख में हैं, जहां उन्हें भोजन और आश्रय प्रदान किया गया है. इन प्रवासी मजदूरों ने अपने परिवारों का पेट पालने के लिए विदेश का रुख किया था, लेकिन अब वे जल्द से जल्द भारत लौटने के लिए सरकार से मदद की अपील कर रहे हैं.
तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीद जताई, हम विदेश मंत्रालय से आग्रह करते हैं कि वह संवेदनशीलता के साथ शीघ्र कदम उठाते हुए इन मजदूरों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करे.
राज्य मंत्रिमंडल की ओर से 18 अगस्त को शुरू किए गए ‘श्रमश्री’ योजना के तहत बंगाल के प्रवासी श्रमिक, जो वापस लौटना चाहते हैं, उन्हें सहायता दी जाती है.——-
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप: फाइनल में हारीं तन्वी शर्मा, रजत जीतने वाली पांचवीं भारतीय बनीं
युवक ने पूछा सफलता का मंत्र संत ने उपाय बताने` की बजाय युवक को नदी में डूबने छोड़ दिया
VIDEO: Mohammed Siraj ने दिखाया सुपरहीरो अवतार! ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का पक्का छक्का बना सिर्फ एक रन
VIDEO: 'अरे भाई उसे पॉपकॉर्न मत दे', अभिषेक नायर ने रोहित को खाता देख दिया ऑन एयर रिएक्शन
दशमेश रोटी बैंक ने दीपावली के मौके पर जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध करवाया राशन