Next Story
Newszop

पंचायत भवन में 50 आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला स्मार्टफोन

Send Push

सरायकेला-खरसावां, 17 अप्रैल . जिले के

आंगनबाड़ी सेविकाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए गम्हरिया प्रखंड के बीरबास पंचायत भवन में गुरुवार को 50 सेविकाओं को स्मार्टफोन दिया गया. सरायकेला जिला अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के बीरबास पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां के विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए. उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में बीरबास पंचायत की मुखिया संगीता हांसदा और वार्ड सदस्य भी मौजूद रहे. इस अवसर पर बीरबास, टेंटोपोशी, मुड़िया, नारायणपुर, बंधडीह और चमारू सहित विभिन्न पंचायतों से कई आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाएं उपस्थित थीं.

पोषण पखवाड़ा का भी आयोजन

कार्यक्रम में जिन आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन दिया गया उनमें सरकारी योजनाओं से संबंधित विशेष मोबाइल ऐप पहले से इंस्टॉल किए गए हैं.

इन मोबाइल ऐप्स के माध्यम से सेविकाएं लाभुकों की जानकारी दर्ज करने, दी जाने वाली सुविधाओं का डेटा संग्रह करने और योजनाओं के संचालन को अधिक प्रभावी बनाने में सक्षम होंगी. कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से पोषण पखवाड़ा भी आयोजित किया गया, जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और नवजात शिशुओं का मुंहजुठी कार्यक्रम हुआ.

मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार की यह पहल गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि आज के दौर में तकनीक के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती और अब सेविकाएं भी तकनीक का उपयोग कर योजनाओं को और बेहतर तरीके से लागू कर सकेंगी. मौके पर अतिथियों ने गर्भवती महिलाओं के बीच पोषाहार बांटा.

—————

/ Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now