Next Story
Newszop

गंभीर नदी में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद मिला

Send Push

भरतपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र में गंभीर नदी में डूबे एक युवक का शव रविवार को 24 घंटे बाद बरामद कर लिया गया। शनिवार को नहाते समय युवक अचानक पानी में डूब गया था।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मंगल सिंह (22) निवासी बरकोली गांव के रूप में हुई है। उच्चैन थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि सेवला हेड से केवलादेव नेशनल पार्क के लिए गंभीर नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। शनिवार को मंगल सिंह नहाने के लिए नदी में उतरा था, तभी गहरे पानी में जाने से डूब गया।

डूबते समय युवक ने मदद के लिए आवाज लगाई। उसी दौरान वहां से गुजर रहे एक छात्र ने उसे डूबते देखा और शोर मचाया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक मंगल सिंह पानी में डूब चुका था।

घटना की सूचना पर पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने करीब दो घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया जिसने तीन घंटे तक तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला।

रविवार को शव पानी की सतह पर आ गया, जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Loving Newspoint? Download the app now