भागलपुर, 10 अप्रैल . जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर कि जयंती गुरुवार को जिले भर में धूमधाम से मनाई गई. आज सुबह भव्य जैन समुदाय के लोगों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई.
इस शोभा यात्रा में शामिल जैन समुदायों के लोगों ने भक्ति भाव से शहर का भ्रमण किया. प्रभात फेरी कोतवाली चौक दिगंबर जैन मंदिर से निकाली गई. उसके बाद भगवान महावीर का सामूहिक रूप से पूजन किया गया. इसके उपरांत जैन मंदिर कोतवाली से शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा गौशाला रोड, चुनिहारी टोला, खलीफाबाग चौक, स्टेशन चौक होते हुए वापस कोतवाली चौक स्थित जैन मंदिर पहुंची.
शोभायात्रा में विशाल रथ पर महावीर की प्रतिमा विराजमान थी. इस मौके पर अशोक कुमार जैन ने बताया कि कहा जाता है भगवान महावीर ने तीन बार चंपानगर सिद्ध क्षेत्र में अपना समय बिताया था और चातुर्मास किया था. जैन धर्मवलंबियों की माने तो इस महीने को पावन महीना भी कहा जाता है. भगवान महावीर को अंग की धरती से विशेष लगाव था. भगवान महावीर ने पूरे विश्व में जन-जन तक सत्य और अहिंसा का संदेश पहुंचाने का काम किया है. शोभायात्रा में पुरुष और महिलाएं केसरिया परिधान में दिखे.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
पीएम मोदी के 'मुसलमान नौजवानों और पंक्चर' वाले बयान पर कांग्रेस और ओवैसी की प्रतिक्रिया, क्या बोले?
इंस्टाग्राम पर दोस्ती, शादी का झांसा देकर रेप और सरकारी नौकरी लगते ही कर ली डॉक्टर से शादी
भानगढ़ किले वो सबसे खौफनाक कमरा जहां आज भी होती है किसी के चलने की आहट, वीडियो में जानिए रूह कंपा देने वाला राज
क्या आप भी परिवार के साथ जा रहे हैं महाराष्ट्र घूमने, तो जरुर देखें ये प्लेसेस मन को मिलेगी शांति
मोटापा कम करने के लिए घरेलू मसालों का जादुई उपाय