नई दिल्ली, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा के दो वोटर कार्ड रखने का मामला सामने आने के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जो देश भर में वोट चोरी के नाम पर भ्रम की राजनीति फैला रहे हैं के सबसे करीबी प्रवक्ता पवन खेड़ा के दो वोटर कार्ड सामने आने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुप्पी से साफ है कि राहुल गांधी दोहरे मापदंड से राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता हतप्रभ है और चाहती है कि कांग्रेस प्रवक्ता पर चुनाव आयोग के नियमों के विरुद्ध जा कर दो वोट रखकर लोकतंत्र पर चोट करने का मुकदमा दर्ज हो।
सचदेवा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष से जवाब मांगते हुए कहा कि देश में वोट चोरी पर हाइड्रोजन बम गिराने का दावा करने वाले राहुल गांधी एवं मल्लिकार्जुन खड़गे जवाब दें की कानून तो पवन खेड़ा पर कारवाई करेगा ही पर वह खुद वोट चोरी अभियान चलाने वाली कांग्रेस पार्टी के मुखिया होने के नाते अपने ही पार्टी के दो वोट रखने वाले नेता पर क्या संगठनात्मक कारवाई करेंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली एवं देश की जनता चाहती कि चुनाव आयोग तक पर आरोप लगाने वाले राहुल गांधी तुरंत वोट की चोरी करने वाले पवन खेड़ा को कांग्रेस से निष्कासित कर आदर्श राजनीति का उदाहरण पेश करें।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
घुटनों` में दर्द है? नहीं बचे चलने लायक? बस 7 दिन करें ये उपाय फर्क होगा खुद महसूस
पटना में राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' ने पक्ष और विपक्ष दोनों में बढ़ाई हलचल, वीडियो में जाने कर्नाटक के बाद अगला सियासी विस्फोट कहाँ?
त्रिकोणीय टी-20 सीरीज: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया, इब्राहिम, अतल ने लगाया अर्धशतक
क्या आप जानते हैं 'हातिम' के सुपरहीरो राहिल आज़म अब कहाँ हैं?
प्याज` बेचने वाला ये शख्स रातों-रात बना 100 करोड़ का मालिक, पुलिस से लेकर फौजियों को भी लगाया चूना