पुल निर्माण के कारण आवासीय इलाकों से गुजर रहे वाहन
पानीपत, 20 अप्रैल . पानीपत के आर्य नगर में भारी वाहनों व राख से भरे डंपरों के गुजरने से परेशान होकर लोगों ने रविवार को सड़क पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क पर जाम से यहां वाहनों की लंबी कतारें लग गई.मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल प्रशासन के माध्यम से लोगों की समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन देकर कई घंटे बाद जाम खुलवाया. कालोनी वासी नंदकिशोर मिश्रा ने बताया कि असंध रोड चौक पानीपत से नहर पर बनने वाले पुल के कारण सारे राख के डंपर, तेल के टैंकर व भारी वाहन असंध रोड पानीपत से रिहायशी इलाके आर्य नगर से होकर निकलते हैं. भारी वाहनों के यहां से निकलने के कारण मकानों में को हिलाते हुए, भारी वाहन राख उड़ाते हुए शहर के नो एंट्री टाइम पर भी लगातार सारा दिन-रात ओवर स्पीड से बेखोफ दौड़ रहे है I
राख के डंपर, तेल के टैंकर व हैवी व्हीकल के कारण आर्य नगर व बसंत नगर की इस गली पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. धूल व राख के कारण लोगों का स्वास्थ्य भी गंभीर रूप से खराब हो रहा है. बच्चों का बुजुर्गों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है I राजवंती ने बताया कि यह इंटरलॉकिंग की गली राख के डंपर, तेल के टैंकर व हैवी व्हीकल के लगातार चलने के लिए नहीं है I भारी वाहनों की तेज गड़गड़ आवाज व कंपन के कारण रिहायशी मकानों में दरार आनी शुरू हो गई है I जिसकी शिकायत कालोनी वासी मुख्य मंत्री सहित प्रशासन को कर चुके है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस अवसर पर शिकायत कर्ता राजवंती, संजीव, नन्द किशोर मिश्रा, राजरानी , ममता रानी, ज्योति जागलान, भूमिका कल्याणी देवी, भूप सिंह, आदि उपस्थित थे.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
MS Dhoni's CSK a Force to Reckon With, Says Rohit Sharma Ahead of High-Stakes Clash
आईपीएल 2025: बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, कोहली और पडिक्कल ने जड़ा अर्धशतक
पानीपत के आर्य नगर में भारी वाहनों से परेशान लोगों ने लगाया जाम
जींद :संविधान व गरीबों के अधिकारों की रक्षा जान देकर भी करेंगे करेंगे : रणदीप सुरजेवाला
उत्तरी हवाएं चलने से पारे में गिरावट, उमस भरी गर्मी से परेशान नजर आए लोग, जयपुर में छाए रहे हल्के बादल