जींद, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा जिला में गुरूवार को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) दो सत्रों में करवाई गई। इस परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। प्रात:कालीन सत्र में लेवल 2 (टीजीटी) की परीक्षा करवाई गई। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा 30 केंद्र स्थापित किए गए थे। एचटेट की परीक्षा में प्रात:कालीन सत्र में 9, 346 परीक्षार्थियों में से 8,384 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 962 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
सांयकालीन सत्र में हुई लेवल एक (पीआरटी) की परीक्षा के लिए 10 केंद्र स्थापित किए गए थे। जिसमें 3090 परीक्षार्थियों में से 2621 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 469 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के नोडल अधिकारी एसडीएम सत्यवान सिंह मान परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। प्रात: कालीन सत्र की परीक्षा 10 बजे दोहपर साढ़े 12 बजे तक करवाई गई और सायंकालीन सत्र की परीक्षा तीन बजे से सांय साढ़े 5 बजे तक करवाई गई। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की जद में रहे।
कोई भी परीक्षार्थी किसी प्रकार के इलैक्ट्रोनिक डिवाइस का प्रयोग न कर सके, इसके लिए जैमर लगाए गए थे। गठित उडऩदस्ते पूरा दिन परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करते रहे। परीक्षा केंद्रों के पास फोटो स्टेट की दुकानें पूरी तरह से बंद रही। इसके साथ-साथ कोचिंग सेंटरों पर भी नजर रखी गई ताकि पेपर आउट होने जैसी कोई घटना न हो। एचटेट की परीक्षा के सही संचालन को लेकर डीसी, नोडल अधिकारी सत्यवान मान नियमित रूप से पुलिस के अधिकारियों के साथ बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।
डीसी मोहम्म्द इमरान रजा ने बताया कि जींद में आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल 1 व लेवल 2 की परीक्षा दो सत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। फ्लाइंग टीमें नियमित रूप से परीक्षा केंद्रों में व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए थी। इसका नतीजा ये रहा कि जिला में एचटेट की परीक्षा के दौरान कोई शिकायत सामने नहीं आई है। परीक्षा को लेकर जिला अधिकारी पूरी सतर्कता बरते हुए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
ऑनलाइन गेम में पैसे हार गया, तो उठाया खौफनाक कदम, बंद कमरे में फंदे से लटका मिला 13 साल का मासूम
डायबिटीज कंट्रोल का घरेलू नुस्खा! सुबह पिएं ये जूस, शुगर लेवल रहेगा नॉर्मल
खेल: कंधे की चोट के कारण वोक्स पांचवें टेस्ट से हुए बाहर और बुमराह को टीम से रिलीज किया गया
डीएवी सरला स्कूल में मनाया गया ग्रीन डे
झारखंड जंप रोप संघ के खिलाड़ियों ने बच्चों के सामने दिखाया करतब