हरिद्वार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में श्रावण मास के विश्व प्रसिद्ध कांवड़ मेले को शुरू हुए आठ दिन बीत चुके हैं। प्रशासन के अनुसार, इस दाैरान दो करोड़ से ज्यादा कांवड़ियों ने हरिद्वार से गंगा जल भर कर अपने गंतव्य स्थानों के लिए प्रस्थान किया है।
शिवभक्तों के हुजूम से हरिद्वार पूरी तरह भगवामय हो गया है। आज से डाक कांवड़िए भी अपने वाहनों के साथ हरिद्वार पहुंचने लगे हैं। कांवड़ियों द्वारा रंग बिरंगी सजी हुई कांवड़ रूपीझांकियों से शहर में उत्सव का माहौल है।
पुलिस प्रशासन द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार शाम छह बजे तक 44 लाख कांवड़ियों ने हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने अभीष्ट शिवालयों के लिए प्रस्थान किया है।
कांवड़ मेले के नोडल अधिकारी एसपी सिटी पंकज गैराला ने बताया कि कांवड़ मेला शुरू होने के बाद से शुक्रवार शाम तक 02 करोड़ 90 हजार कांवड़िए जल भरकर अपने गंतव्यों को रवाना हो चुके हैं।
पुलिस प्रशासन की बुलेटिन के मुताबिक आज गंगा में डूब रहे 11 कांवड़ियों को एसडीआरएफ व सेना की टीम ने सकुशल रेस्क्यू किया। शुक्रवार को खोए हुए 34 लोगों में से 28 को पुलिस ने ढूंढकर परिजनों से मिलाया। कांवड़ियों की भारी भीड़ के बावजूद हरिद्वार जनपद में कानून व यातयात व्यवस्था सामान्य रही।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
पश्चिम बंगाल में कानून का राज खत्म, उद्योग-धंधों का हो रहा पलायन : शाहनवाज हुसैन
पहचान पत्र के बिना विधानभवन में न मिले प्रवेश : सीएम फडणवीस
बहू के प्यार में अंधा हुआ ससुर, बेटे की हत्या कर लिखी खौफनाक कहानी!
जेजे अस्पताल की रेजिडेंट डॉक्टर ने की आत्महत्या की कोशिश, जांच के लिए दो समितियां गठित
हेमंत सरकार के मंत्री बंगले चमकाने में व्यस्त, राजधानी की सफाई भगवान भरोसे: भाजपा