Fadnavis Interview on Times Now Navbharat: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेजी से जारी हैं, इस बीच 'टाइम्स नाउ नवभारत चैनल' के साथ EXCLUSIVE बातचीत में ग्रुप एडिटर 'नाविका कुमार' के साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से बेहद तीखे सवाल!, उन्होंने विधानसभा चुनाव, विपक्ष और राज्य के सीएम पद से लेकर कई अहम मुद्दों पर बात की।
फडणवीस ने बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव में MVA ने फेक नैरेटिव चलाया, अल्पसंख्यक समाज में वोट जिहाद की कोशिश हुई थी' कहा कि फेक नैरेटिव को लोगों ने समझ लिया है और 'विधानसभा चुनाव में महायुति को पूर्ण बहुमत मिलेगा', 'विधानसभा सीटों पर बीजेपी को सबसे ज्यादा बढ़त' मिलेगी।
फडणवीस ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में महायुति सबसे बड़ा गठबंधन होगा वहीं साफ किया कि सीएम का फैसला चुनाव के बाद होगा और
सीएम पर फैसला तीनों पार्टी के अध्यक्ष लेंगे।
Devendra Fadnavis Exclusive: 'बागी' किसे बचाएंगे..किसे हराएंगे..फडणवीस बताएंगे ? | Maharashtra News
वहीं फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक का सैद्धांतिक तौर पर विरोध, शिवसेना के साथ इमोशनल अलायंस है, राष्ट्रवादी के साथ पॉलिटिकल अलायंस, फडणवीस ने आगे कहा कि मनोज जरंगे के फैसले पर टिप्पणी नहीं करूंगा। कहा कि काम के भरोसे जनता से वोट मांगेंगे, मोदी जी के काम पर जनता वोट करेगी, 'तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति नहीं चलेगी' फडणवीस ने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं 'चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे की जरूरत नहीं पड़ेगी'
You may also like
वालेंसिया में बाढ़ के बाद फुटबॉल बंद हो जाना चाहिए : रियल मैड्रिड कोच एंसेलोटी
कनाडा में मंदिरों पर हमलों के खिलाफ कनाडाई हिंदुओं ने निकाली विशाल रैली
Election Commission: देश के तीन राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव की तारीखों में हुआ बदलाव, जान ले नई तारीख
पीएम मोदी ने शारदा सिन्हा के बेटे को किया फोन, कहा- बिलकुल मजबूती से कराएं इलाज
05 नवंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से